Breaking News featured यूपी

चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

amar singh चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चौथा चरण 23 फरवरी यानि कि कल है लेकिन चुनावी रण में यूपी की सियासत और भी तेज होती जा रही है। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचे महाभारत पर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मुलायम सिंह के करीबी रहे अमर सिंह ने दावा किया है चाचा और भतीजे की लड़ाई स्क्रिप्टड थी और सभी लोग अपना-अपना किरदार निभा रहे थे।

amar singh चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

मुलायम की स्क्रिप्ट पर रची गई महाभारत:-

अमर सिंह ने कहा है कि वो दोनों एक थे और एक ही रहेंगे जो भी पहले देखने को मिला वो सब एक सुनियोजित नाटक था जिसमें हम सब अपना किरदार निभा रहे थे। जब मुझे ये महसूस हुआ कि हमारा इस्तेमाल किया तो पता चला कि ये पूरी कहानी कानून व्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने का एक जरिया है। ये पूरी कहानी सिर्फ अखिलेश की छवि सुधारने के लिए लिखी गई थी क्योंकि मुलायम को पता था कि चुनावों में उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं है कि जिसे लेकर जनता के सामने जाकर वोट अपील करें इसलिए केवल सहानुभूति पाने के लिए ये पूरी प्लानिंग की गई।

amar singh चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता ने ये दावा एक समाचार चैनल में साक्षात्कार के दौरान किया और कहा कि मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद है, पार्टी और बेटा उनकी दो कमजोरियां हैं। बता दें कि पारिवारिक कलह उस समय खुलकर सामने आई थी जब खुले मंच से अखिलेश ने मुलायम और शिवपाल के खिलाफ बगावती सुर बोले थे। इसके अलावा अमर सिंह को बाहरी कहते हुए कलेश की वजह बताया था।

Related posts

3 महीने रहेगी कोरोना की थर्ड वेव, डॉक्टरों का कहना पहले से होगी ज्यादा खतरनाक 

Rahul

बाहुबली मुख्‍तार अंसारी पर कार्रवाई, 2.84 करोड़ के निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को किया कुर्क

Rahul

नागपुर में मोहन भागवत, जोशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल

bharatkhabar