featured दुनिया देश

डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल का हाथ- चीन

ajit doval, main schemer, doklam issue, india, china, border, indian army

भारत और चीन के बीच इन दिनों तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। चीनी मीडिया लगातार भारत पर वार करने में लगी हुई है। लगातार भारत पर हमला कर रहे चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर से भारत पर निशाना साधते हुए एनएसए अजीत डोभाल को अपने निशाने पर लिया है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीन-भारत के विवाद के पीछे अजीत डोभाल का दिमाग है। अखबार ने लिखा है कि भारतीय सेना तथा चीनी सेना में चल रहे विवाद के पीछे डोभाल का हाथ है। अजीत डोभाल अगामी 27 जुलाई को बीजिंग में ब्रिक्स बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे। अखबार ने लिखा है कि भारतीय मीडिया इस तरह का माहौल बनाने में जुटी हुई है कि उनकी यात्रा के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

ajit doval, main schemer, doklam issue, india, china, border, indian army
ajit doval

सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी हुआ था। जिसमें यह कहा गया था कि चीनी एनएसए और अजीत डोभाल में वार्तालाप हो सकती है। उन्होंने डोकलाम मुद्दे पर सकारात्मक बात होने की आशंका जताई थी। 1962 का उदाहरण देते हुए अखबार ने लिखा है कि अगर भारत ने अपनी सेना को पीछे नहीं किया तो चीन कड़ा एक्शन लेगा। कहा गया था कि भारत का बॉर्डर पर से अपनी सेना हटाना दोनों देशों में अच्छी बातचीत होने का कारण है। वही अखबार ने लिखा है कि ब्रिक्स बैठक एक रुटीन बैठक है। यह जगह चीन भारत बॉर्डर पर बात करने की उचित जगह नहीं है।

अखबार में भारत को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि अगर भारत ने अपनी सेना को पीछे नहीं लिया तो चीन सेना इतना कड़ा कदम उठा सकती है जोकि भारतीय सेना तथा भारतीय सरकार के सोच से भी परे है। अखबार ने लिखा है कि इस वक्त भारत चीन के साथ सैन्य संघर्ष करने के लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि इन दिनों भारत और चीन के बीच में खासा तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन संबंघित मुद्दे पर कोई ना कोई नया वाक्या सामने आ रहा है। ऐसे में चीनी मीडिया लगातार भारत पर अपना निशाना साध रही है।

Related posts

कानपुर HBTI के कुलपति बनाए गए डॉ. शमशेर सिंह, 3 साल के लिए हुए नियुक्त

Aditya Mishra

बादशाह बोले, ‘क्यू केलोर’ इंडिया में मचायेगी धमाल

Trinath Mishra

लखनऊ: KGMU के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष, पूरी खबर पढ़ें

Shailendra Singh