featured यूपी

कानपुर HBTI के कुलपति बनाए गए डॉ. शमशेर सिंह, 3 साल के लिए हुए नियुक्त

कानपुर एचबीटीआई के कुलपति बनाए गए डॉ. शमशेर सिंह, तीन साल के लिए हुए नामित

लखनऊ: कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डॉ. शमशेर सिंह को कानपुर एचबीटीआई का कुलपति नियुक्त किया गया है।

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें कुलपति नियुक्त किया है। डॉक्टर शमशेर सिंह को अगले तीन साल के लिए कानपुर एचबीटीआई का कुलपति नियुक्त किया गया है।

कानपुर एचबीटीआई की ये है विशेषता

कानपुर में स्थापित एचबीटीआई का पूरा मतलब हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय है। इससे पूर्व इसका नाम हरकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान, कानपुर था। विश्वविद्यालय बनने से पहले हरकोर्ट बटलर टेक्निकल संस्थान कानपुर 2016 तक उत्तर प्रदेश का उत्कृष्ट संस्थान रहा।

सबसे पुराने संस्थानों में से है एक

गौरतलब है कि कानपुर एचबीटीआई भारत से सबसे पुराने प्रोद्योगिकी संस्थानों में से एक गिना जाता है। इसे 2016 में विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था। इस विश्वविद्यालय को आईएसओ 9001:2000 सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।

ये विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विषयों में स्नातक, परा स्नातक और शोध की डिग्रियां देने का काम करता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में एमबीए और कम्युटर अनुप्रयोग की मास्टर डिग्रियां भी दी जाती हैं। बता दें कि इस विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश का तीसरा प्राविधिक विश्वविद्यालय का दर्जा भी मिला हुआ है।

Related posts

कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं बिता रहा स्मार्टफोन पर ज्यादा समय, हो जाइए सावधान

pratiyush chaubey

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

LIVE UPDATE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन

Rahul