featured देश

गिलानी के दामाद सहित सात की आज होगी पेशी, अलगाववादियों ने किया बंद का आह्वान

terror funding case, nia arrest, muscle present, jk, police terror funding

सोसोमवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने आतंकवादियों को मिल रही फंडिंग के आरोप में सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नईम खान, बिट्टी कराटे, पीर सैफुल्ला, अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, मेहराजुद्दीन, शहील उल इस्लाम को गिरफ्तार किया है । फिलहाल एनआईए अपनी कार्रवाई में लगी हुई है। मंगलवार को इस सभी लोगों की पेशी होनी है। इसमें से 6 लोगों को श्रीनगर से जबकि एक अन्य को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है। जिनकी मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है।

terror funding case, nia arrest, muscle present, jk, police terror funding

Syed Ali Shah Geelani

5 जुलाई को पुलिस ने अलगाववादी नेता मीरवायज अमर फारुक की सुरक्षा में कटौती की थी और उसकी संख्या का आधा कर दिया था। सुरक्षा में कटौती करने के बाद जहां पहले उनकी सुरक्षा में 16 जवान थे तो सुरक्षा में कटौती करने के बाद अब उनकी सुरक्षा में 8 जवान है। काफी दिनों से एनआईए घाटी में हिंसा फैलाने के लिए के लिए टेरर फंडिंग को रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। बता दें कि मीरवायज उमर फारुक के पिता मौलवी फारुक की हत्या आतंकियों द्वारा 1990 में कर दी गई थी। जिसके बाद से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

आतंकियों को रुपए मुहैया कराने के मामले में एनआईए ने सैयद अली शाह गिलानी के दामाद समेत साल लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और मंगलवार को उनकी पेशी होनी है। दूसरी तरफ गिरफ्तारी के विरोध में अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का आह्वान किया है। मंगलवार को अलगाववादियों द्वारा गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक तथा यासीन मलिक के नेतृत्व में हड़ताल तथा बंद का आह्वान किया गया है। यह गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए आह्वान किया गया है।

Related posts

2019 लोकसभा चुनाव में रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव -सूत्र

rituraj

Share Market Today: शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 415 चढ़ा. निफ्टी 17,700 के पार

Rahul

पाक ने भारत के आरोपों को किया खारिज, कहा बिना जांच लगा रहा है आरोप

shipra saxena