Breaking News featured देश

एक्सप्रेस वे बना ‘रण वे’, फाइटर प्लेनों ने किया टच डाउन (वीडियो)

AGRA एक्सप्रेस वे बना 'रण वे', फाइटर प्लेनों ने किया टच डाउन (वीडियो)

इसके साथ ही ऐसी खबरें आ रही है कि इस एयर शो के दौरान रन वे पर एक कुत्ता सामने आ गया था जिसकी वजह से एक सुखोई विमान जमीन को टच डाउन करते हुए नहीं गुजरा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में 13200 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है जिसमें 13 बड़े और 55 छोटे पुल शामिल है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्लेन की यहां पर लैंडिग कराई जा सकती है। हालांकि आम जनता इसका इस्तेमाल दिसंबर से कर पाएगी।

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते ही समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों से पहले जहां अपना ट्रंप कार्ड खेला है तो वहीं बीएसपी की मुखिया मायावती ने सरकार के इस प्रोजेक्ट को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का ये एक्सप्रेस वे पूरी तरह से तैयार नहीं है और जल्दबाजी में इसका लोकार्पण किया गया।

Related posts

भारत के आगे झुका नेपाल हटाया भारतीय मीडिया से बैन..

Mamta Gautam

एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

Aditya Mishra

चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की बैठक, सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 2 साल कम किए जाने के फैसले पर मुहर 

Rani Naqvi