Breaking News featured देश

एक्सप्रेस वे बना ‘रण वे’, फाइटर प्लेनों ने किया टच डाउन (वीडियो)

AGRA एक्सप्रेस वे बना 'रण वे', फाइटर प्लेनों ने किया टच डाउन (वीडियो)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को आज समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाई। इस 6 लाइन एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करते ही लेन पर 11 फाइटर प्लेनों ने एक के बाद एक आसमान की ओर रुख किया और अलग-अलग करतब दिखाए। ये ऐसा पहला मौका था जब फाइटर प्लेन उतरने के बाद एक्सप्रेस वे का इनॉग्रेशन हुआ। इस सुपरहाइवे पर 11 लड़ाकू विमान उतरे और चंद मिनट के अंतराल में ये विमान आसमान में दिखाई देने लगे।

22 महीने में बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के दौरान कई तरह के फाइटर विमान जमीन को छूते हुए दिखाई दिए जिनमें सुखोई और मिराज फाइटर प्लेन शामिल है। ये एक्सप्रेस वे 300 किलोमीटर लंबा है जिसका सूबे के मुख्यमंत्री ने आज उद्घाटन किया। बता दें कि इस सुपरहाइवे के लोकार्पण के दौरान हाइवे पर हुए एयर शो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके साथ ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश ने कहा हमने वादा किया था कि 6 लेन को बनाएंगे और समय रहते ही इसको पूरा भी किया और सरकारो को इसके कुछ सीख लेनी चाहिए।

Related posts

अब भी अपोलो अस्पताल का जे जयललिता के इलाज का 44.56 लाख रुपये बकाया

Rani Naqvi

आज है आषाढ़ पूर्णिमा का व्रत, यहां जानिए चंद्रोदय का समय, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Rahul

2022 तक देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होकर 5,000 अरब डालर की हो जाएगी- पीएम मोदी

rituraj