Breaking News यूपी

एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

WhatsApp Image 2021 08 31 at 6.41.25 PM एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों का असर दिखने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को कई कार्रवाईयां की गईं।

अधिशासी अभियन्ता, प्रवर्तन, जोन-5 के.के. बंसला द्वारा बताया गया कि मुकेश गुप्ता व अन्य द्वारा भवन संख्या 2/912, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, कुर्सी रोड, थाना गुडम्बा, लखनऊ पर वाणी इण्टरप्राइजेज के नाम से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। वर्तमान में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत निर्माण किये जाने पर उक्त के विरूद्ध वाद संख्या 97/2021 योजित करते हुए विहित प्राधिकारी द्वारा दिनांक 25 अगस्त को सील करने के आदेश दिया गया था। उसका पालन करते हुए क्षेत्रीय अभियन्ताओं के नेतृत्व में प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।

WhatsApp Image 2021 08 31 at 6.41.30 PM एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

दूसरी ओर सेन्ट मेरी पालीक्लीनिक की निदेशिका डॉ ब्रिजिता वी.वी ने खसरा संख्या 12/3 एवं 13, ग्राम जाहिदपुर, गौराबाद, गुडम्बा, कुर्सी रोड, लखनऊ पर लगभग 1000 वर्गमीटर भूखण्ड के क्षेत्रफल में लगभग 600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में जी$3 तलों का निर्माण किया था। इसमें लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय अभियन्ताओं, प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहायता से परिसर को सील किया गया।

जोन पांच में ही मोअज्जम व अन्य द्वारा ग्राम बसहा, कुर्सी रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण को भी सील किया गया। बृजेश सिद्दीकी व अन्य द्वारा कोहिनूर सिटी, आर.आर. कालेज के बगल में, ग्राम भैसामऊ, परगना महोना, तहसील बक्शी का तालाब पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया।

WhatsApp Image 2021 08 31 at 6.41.28 PM एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

जोन 6 में हजरतगंज में भावना सिंह पत्नी क्रान्ति कुमार की ओर से भूखण्ड संख्या 5 व 6, हबीउल्लाह स्टेट में अवैध निर्माण किया जा रहा था। अधिशासी अभियन्ता, प्रवर्तन, जोन-6 कमलजीत सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहायता से परिसर को सील किया गया। विहित प्राधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि फैजाबाद रोड पर आनंद लोक कॉलोनी में भूखंड संख्या 152 पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अवैध निर्माण को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। आज प्रवर्तन, जोन-1 के अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अजय गोयल, अवर अभियंता उदय वीर सिंह और अवर अभियंता जितेंद्र कुमार द्वारा थाना चिनहट की पुलिस के सहयोग से सील किया गया।

WhatsApp Image 2021 08 31 at 6.41.26 PM एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

इसी क्रम में मैसेज रोपवे इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा ग्राम लौलाई में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। जोन-3 के अधिशासी अभियन्ता दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि सुलेमान ग्राम-गहरवारा, थाना काकोरी द्वारा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर टोल गेट से पहले किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-3 में ही एस.आर. लोधी (पार्ट प्रथम, पार्ट द्वितीय, पार्ट तृतीय एवं पार्ट चतुर्थ) द्वारा मेन लखनऊ-मोहान रोड, पानखेड़ा में घुरघुरी तालाब से पहले बाईं ओर किये गये अवैध निर्माण को भी सील किया गया।

Related posts

किसानों के हित में योगी सरकार, 208 करोड़ रुपए की दे रही है आर्थिक सहायता

Neetu Rajbhar

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे मोईन कुरैशी को मिली जमानत

Breaking News

बाबा की हवस का शिकार बनी 7 साल की मासूम, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma