Breaking News featured देश

भारत-ब्रिटेन के बीच फिर शुरू हुई हवाई सेवा, कुछ ही देर में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी फ्लाइट्स

ba9aaeb8 5e7d 4bc2 aaa6 9bbf5e29c163 भारत-ब्रिटेन के बीच फिर शुरू हुई हवाई सेवा, कुछ ही देर में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी फ्लाइट्स

नई दिल्ली। कोरोना महामारी देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया था। जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी थी। जिसके चलते भारत सहित सभी देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। लेकिन अभी-अभी खबर आ रही है कि यूके से 256 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट कुछ ही देर में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड भी करने वाली है। जिसके चलते भारत और ब्रिटेन के बीच बंद हवाई सेवा आज से फिर शुरू हो गई है। इससे पहले 6 जनवरी को भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी।

कनेक्टिंग फ्लाइट के बीच 10 घंटे का अंतर रखने की सलाह-

बता दें कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट से इस समय भी जूझ रहा है। गौरतलब है कि नए और ज्यादा संक्रामक वायरस के खतरे को देखते हुए 23 दिसंबर को भारत और यूके के बीच सरकार द्वारा हवाई सेवा बंद कर दी गई थी। जिसे आज से फिर से शुरू किया गया है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक प्रत्येक सप्ताह 30 उड़ानें संचालित  की जाएंगी। इनमें भारत और ब्रिटेन से 15-15 विमान हवाई यात्रा करेंगे। यह शेड्यूल 23 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को यूके से आने और उनके शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के बीच कम से कम 10 घंटे का अंतर रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही बता दें कि निलंबन से पहले, प्रति सप्ताह ब्रिटेन और भारत के बीच 60 से ज्यादा उड़ानें संचालित की जा रही थीं।

Related posts

फेफड़ें होंगे मजबूत तो बढ़ेगी कोरोना की लड़ने की क्षमता, करें ये उपाय

Hemant Jaiman

खतरे में है कई दुर्लभ वनस्पतियों का अस्तित्व, वैज्ञानिकों ने चेताया

pratiyush chaubey

’27 साल, यूपी बेहाल’ के नारे के साथ कांग्रेस ने फूंका यूपी में बिगुल

bharatkhabar