featured देश

विमान में की महिलाओं से छेड़छाड़, तो लगेगी ‘प्लास्टिक की हथकड़ी’

Air india विमान में की महिलाओं से छेड़छाड़, तो लगेगी 'प्लास्टिक की हथकड़ी'

नई दिल्ली। हवाई यात्रा के दौरान विमानाें में बढ़ रही छेड़छाड़ और महिलाआें के साथ बदसुलूकी को लेकर एयर इंडिया अब कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है, एयर इंडिया ने फैसला लिया है कि जो भी व्यक्ति अब यात्रा के दौरान नियमों को तोड़ेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें प्लास्टिक की हथकड़ी में कैद किया जाएगा। एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी ने इस बावत सख्त निर्देश दिए हैं।

Air india विमान में की महिलाओं से छेड़छाड़, तो लगेगी 'प्लास्टिक की हथकड़ी'

गौरतलब है कि पिछले दिनों एयर इंडिया के विमानो में कई सारे छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ बदतमीजी के मामले संज्ञान में आए हैं जिसको लेकर एयर इंडिया अब ऐसे उपद्रवी तत्वों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि अब से ऐसे मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियाें के लिए पहले से ही प्लास्टिक की हथकड़ी की व्यवस्था की गई है, किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक गतिविधियों में पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ अब सख्ती से पेश आया जाएगा।

इससे पहले की घटनाओं में दो जनवरी को दो अलग अलग विमानों में एयर होस्टेस से छेड़खाड़ का मामला सामने आया था, आपको बता दें कि अब तक के मामलों में आरोपियों को विमान के लैंडिग के दौरान कानून के हवाले किया जाता रहा है।

Related posts

जस्टिस अशोक भूषण ने क्या कहा ?

Breaking News

रामभक्तों का अपमान करने वाली कांग्रेस देश से मांगे माफी – योगी आदित्यनाथ

Rahul

उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा सुधारने के लिए भाजपा को दें बहुमतः राजनाथ

Rahul srivastava