पंजाब

पंजाब के रण में उतरेंगे हास्य कलाकार कपिल शर्मा

kapil sharma पंजाब के रण में उतरेंगे हास्य कलाकार कपिल शर्मा

चंडीगढ। पंजाब में विधानसभा चुनावों मे इस बार मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी उतरने वाले है। कपिल ना तो किसी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेगे ना ही किसी उम्मीदवार की तरह से प्रचार करेंगे। दरअसल कपिल शर्मा पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक करते नजर आएंगे। चुनाव आयोग ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने के लिये जाबी एक्टर-कॉमेडियन बिन्नो ढिल्लन का भी सहारा लेगा।

kapil sharma पंजाब के रण में उतरेंगे हास्य कलाकार कपिल शर्मा

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एडिशनल डिप्टी कमीश्नर (शिकायत) नयन भुल्लकर कहा कहना है कि कपिल शर्मा ने 25 सेकेंड का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। जिसे लोगों को दिखाकर मतदान करने के लिये जागरूक किया जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक हॉकी अंडर-21 के कप्तान हरजीत सिंह तुली को लेकर भी कुछ होर्डिंग तैयार किए गए हैं। जिसे 7 जनवरी से इस्तेमाल में लाया जाएगा। दरअसल, हरजीत सिंह 7 जनवरी को Phase VI जाने वाले हैं। गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार पंजाब के रण में भाजपा-अकाली दल और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।

Related posts

आगामी विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस कल करेगी जारी

Anuradha Singh

बारिश बनी आफत,कपूरथला में छह मकानों की गिरी छतें ,तीन की मौत, 14 घायल

rituraj

पंजाब, हरियाणा में जल रही पराली, चिन्ता में हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, लिखा खत

Trinath Mishra