Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

जस्टिस अशोक भूषण ने क्या कहा ?

11 जस्टिस अशोक भूषण ने क्या कहा ?

सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले पर एक नजर डालते है। देखते हैं पीठ के जजों ने क्या क्या कहो…..

जस्टिस अशोक भूषण का फैसला

-राजधानी दिल्ली क्षेत्र पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को कानून बनाने का विस्तृत अधिकार है.

-संविधान की धारा 239 एए (4) को छोड़कर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को मंत्रिपरिषद की मदद और सलाह पर चलना होगा.

-संविधान की धारा 239 एए के तहत दी गई शक्तियों पर महज संवैधानिक जरूरत पड़ने पर ही लेफ्टिनेंट गवर्नर फैसला कर सकता है11 जस्टिस अशोक भूषण ने क्या कहा ?

अब देखना होगा कि फैसला दिल्ली की राजनीति पर कितना असर डालती है । लोग कितने खुश होते हैं, यह भी देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या अरविंद केजरीवाल अब सही ढंग से कब काम कर पाते हैं कि नहीं और दिल्ली की जनता की जरूरतें पूरी हो पाती है कि नहीं।

Related posts

LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के सभी आरोपी बरी, जज ने कहा “सबूतों के आभाव मे ,मैं असहाय हूं”

mahesh yadav

त्यौहारी सीजन में योगी आदित्यनाथ ने अपनाया सख्त रूख, कहा- नहीं मिलेगी सरकारी अधिकारियों को छुट्टी

Trinath Mishra

बिहार चुनाव में चिराग पासवान की भूमिका रही कितनी अहम?

Hemant Jaiman