देश featured

एआईडीएमके विधायकों की मांगः शशिकला बनें पार्टी की जनरल सेक्रेटरी

Shashi kala एआईडीएमके विधायकों की मांगः शशिकला बनें पार्टी की जनरल सेक्रेटरी

चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में अब अम्मा का स्थान कौन लेगा, इसपर चर्चाओं का बाजार गरम है, इसी को लेकर आज एआईडीएमके के कई शीर्ष नेताओं ने पोएस गार्डन में शशिकला से मुलाकात की और उनसे पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि एआईडीएमके के विधायक सेनगोट्टएयां और मधुसुधन्न ने व्यक्तिगत रुप से शशिकला से मिलकर उनसे पार्टी का कार्यभार संभालने और पद ग्रहण करने की अपील की है।

shashi-kala
गौरतलब है कि शशिकला, अम्मा की सबसे करीबी मानी जाती रही हैं। एआईडीएमके में पार्टी अध्यक्ष का पद नहीं है, यहां पर जनरल सेक्रेटरी का पद होता है, यह पद पार्टी का सर्वाेसर्वा होती है जिसपर अब तक जयललिता काबिज थीं। उनके ना रहने के बाद से यह पद खाली है।

पार्टी पदाधिकारियों के एक समूह ने दिवंगत नेता जयललिता की विश्वासपात्र वी.के. शशिकला से पार्टी महासचिव का प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया। पार्टी प्रवक्ता सी.आर. सरस्वती ने आईएएनएस से कहा, “हमलोगों ने शशिकला से पार्टी का प्रभार लेने का आग्रह किया है। पार्टी के प्रधान परिषद के अध्यक्ष ई.मधुसूदनन, वालारमाथि, के.ए. सेनगोतैयन, सैदाई दुरईसामी और मैंने शशिकला से आग्रह किया।

उन लोगों ने शशिकला से दिवंगत मुख्यमंत्री व पार्टी की महासचिव जयललिता के पोइस गार्डन आवास पर मुलाकात की। जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को मृत घोषित कर दिया गया था। जयललिता के निधन के बाद पहली बार पार्टी पदाधिकारियों ने शशिकला के पास जाकर प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, शशिकला ने इस आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की। वे उनके मौन को स्वीकृति मान रहे हैं।जयललिता जब जीवित थीं तो वह मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव दोनों पदों पर थीं। लेकिन माना जा रहा है कि उनके न रहने पर सत्ता के दो केंद्र होंगे। पार्टी जिसके नियंत्रण में होगी, वह ज्यादा शक्तिशाली होगा।

Related posts

INDvsAUS: दूसरी पारी में भारत ने गवांए 5 विकेट, बुमराह ने मचाया धमाल

Ankit Tripathi

अनुशासनहीनता पर होगा 6 साल का निष्कासन- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Aditya Mishra

उर्दू जगत के चर्चित साहित्यकार शम्सुर्रहमान फारुकी का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Aman Sharma