featured देश

भारत और मॉरिशस के बीच संयुक्त रुप से काम करने को लेकर समझौता

India morisis भारत और मॉरिशस के बीच संयुक्त रुप से काम करने को लेकर समझौता

नई दिल्ली। भारत और मॉरीशस के बीच सहकारी क्षेत्र में करार हुआ है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह और मॉरीशस के व्यापार, उद्यम और सहकारी समिति मंत्री सुमिल दत्त भोलहा ने सहकारी एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए  एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह समझौता दोनों देशों को इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने में मदद करेगा, जिससे हजारों मॉरीशसवासियों को लाभ पहुंच सकता है।

India morisis भारत और मॉरिशस के बीच संयुक्त रुप से काम करने को लेकर समझौता

भारत ने कृषि उद्योग, मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में मॉरीशस के साथ अपनी विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान का प्रस्ताव दिया। बयान के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने भारत और मॉरीशस के बीच साझा सांस्कृतिक और पूर्वजों के समय से बने संबंध, जो कि समय गुजरने के साथ मजबूत हुए हैं और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं, पर संतोष जताया तथा कहा कि समय-समय पर दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय दौरों के जरिए पारस्परिक संबंधों में अधिक मजबूती आई है।

Related posts

7 जनवरी 2022 का पंचांग: शुक्रवार, जानें आज का राहुकाल और शुभकाल

Neetu Rajbhar

रामगोपाल की समाजवादी परिवार में वापसी को लेकर कयासों का बाजार गरम

piyush shukla

लक्ष्‍मी पूजन कर बनाऐं बिगड़े काम, जाने विधि एवं महत्व

Trinath Mishra