featured देश

अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन, 20 करोड़ का हुआ नुक्सान

Screenshot 2022 06 17 12.45.32 PM अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन, 20 करोड़ का हुआ नुक्सान

Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, युवाओं के प्रदर्शन की आंच तेलगांना तक आ गई है। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया है। साथ ही में यात्रियों पर पथराव किया है। आग बुझाने के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें :-

Gurmeet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेल विभाग से राहत, मिली एक महीने के पैरोल

वहीं, इस मामले पर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया, ‘‘ इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं।’

करीब 20 करोड़ का हुआ नुकसान
सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने ट्रेन में आ लगा दी, जिसके बाद रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है।

Screenshot 2022 06 17 12.45.09 PM अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन, 20 करोड़ का हुआ नुक्सान

11 राज्यों में फैली हिंसा की आग
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार से उठी विरोध की चिंगारी 11 राज्यों में फैल चुकी है। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां एक ट्रेन को आग लगा दी गई है।

Screenshot 2022 06 17 12.44.11 PM अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन, 20 करोड़ का हुआ नुक्सान

देशभर में 200 ट्रेनों पर प्रदर्शन का असर
छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के कारण देशभर में 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

बिहार की उपमुख्मंत्री के घर पर भीड़ का हमला
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे छात्रों ने बेतिया में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला कर दिया। उनके बेटे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बेतिया में उनके आवास पर हमला हुआ है। घर को काफी नुकसान पहुंचा है। रेणु देवी इस समय पटना में हैं।

Related posts

आपका मोटापा आपके होने वाले बच्चें की सेहत पर डाल सकता है नुकसान

mohini kushwaha

जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 20 की मौत, शिवराज सरकार ने डीएम और एसपी पर की कार्रवाई

Aman Sharma

जेएनयू लापता छात्र की मां को पुलिस ने घसीटा, हिरासत में लिया

bharatkhabar