featured देश राज्य

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी महिलाओं के प्रवेश पर विरोध-प्रदर्शन जारी

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी महिलाओं के प्रवेश पर विरोध-प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली:केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसकी वजह से स्वामी अयप्पा के इस मंदिर के आसपास तनाव बढ़ता जा रहा है। कुछ महिला संगठन मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर के नजदीक मौजूद हैं तो वहीं कई महिलाएं और बच्चे इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बढ़ता तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि जो भी सबरीमाला मंदिर प्रार्थना करने जाएगा, उसकी रक्षा की जाएगी। प्रशासन ने मंदिर के आसपास 200 महिला पुलिसकर्मियों समेत 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये हैं।

 

sabri सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी महिलाओं के प्रवेश पर विरोध-प्रदर्शन जारी

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव की रणभेरी की आहट आते ही कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज सबरीमाला मंदिर का द्वार खुल रहा है। अब तक मंदिर में 10-50 साल की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को इसे असंवैधानिक करार दिया था और कहा था कि महिलाओं का मंदिर में प्रवेश न मिलना उनके मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। कोर्ट ने कहा था, ”शारीरिक या जैविक आधार पर महिलाओं के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता।”

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तब मंदिर के मुख्य पुजारी, के राजीवारू ने कहा था, “मैं अदालत के फैसले का सम्मान करूंगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि परंपरा और संस्कृति को जारी रखने की अनुमति दी जाए।”

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव के लिए टिकटों से लेकर ग्राउंड जीरो तक भाजपा ने की तैयारी
उत्तराखंडः निकाय चुनाव में कांग्रेस देगी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को करारा जबाव

 

By: Ritu Raj

Related posts

मोदी की विपक्ष से अपील, राष्ट्रहित में जीएसटी का समर्थन करें

bharatkhabar

केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के 3 और नागालैंड के 9 जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA, जानें क्या है ये कानून

Rahul

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंथन जारी, बन सकते हैं दो डिप्टी cm

Rani Naqvi