featured यूपी राज्य

उप्रःC M से मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार के रवैया पर संतुष्टि जताई

उप्रः C M से मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार के रवैया पर संतुष्टि जताई

उप्रः लखनऊ शूटआउट केस में मारे गए विवेक तिवारी की पत्नी की लंबे समय से मांग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है। जिस पर पीड़ित पक्ष की मांग 25 लाख मुआवजा और आवस बच्चों की पढ़ाई की मदद का अश्वासन योगी सरकार ने दिया है। जिस पर विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार रवैया से संतुष्ट दिखीं।

 

उप्रः C M से मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार के रवैया पर संतुष्टि जताई
उप्रः C M से मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार के रवैया पर संतुष्टि जताई

इसे भी पढ़ेःसभी कार्यक्रम रद्द कर सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना

वहीं राजनीतिक दल इस मामले को लेकर सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार हुए शूटआउट घमासान थम नहीं रहा है। सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित पुलिस कर्मियों द्वारा मारे गए एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से मुलाकात की।

बता दें कि सोमवार सुबह कल्पना अपने भाई विष्णु समेत परिवार के सा सीएम आवास पहुंची और मुख्यमंत्री से मुलाकात की।मालूम हो कि रविवार को ही सीएम ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी। योगी ने कल्पना को संभव मदद का भरोसा दिया है।मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने कहा कि कि मुख्यमंत्री ने उन्हें 25 लाख रुपये का मुआवजा, दोनों बेटी और विवेक की मां के लिए 5-5 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ेःयोगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को लेकर जारी किया कड़ा फरामान

गौरतलब है कि सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी कल्पना तिवारी से मुलाकात कर चुके है।सीएम ने फोन पर कल्पना को कहा था कि डिप्टी सीएम के माध्यम से वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं।रविवार को डिप्टी CM से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने न सौंपने की बात कही थी। वह चाहती हैं कि SIT ही इसकी जांच करे। प्राथमिकी पर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा है।

maheshkumar 1 उप्रःC M से मुलाकात के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार के रवैया पर संतुष्टि जताई

 महेश कुमार यादव

Related posts

सीएम रावत ने पुलिस महानिदेशक को धार्मिक निशान उतारे जाने की घटना को लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश

Rani Naqvi

अखिलेश के नक्शेकदम पर चंद्रशेखर, क्या उनकी तरह होंगे सफल?

sushil kumar

आतंकियों का पुलिस पार्टी पर हमला, दो जवान शहीद

bharatkhabar