featured दुनिया देश

इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं

58cbad3d 98ce 4595 acd3 44290b279ee6 इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं

अगरतला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी मुद्दे पर बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है। इसकी वजह है कि पड़ोसी देश को आईएसआई, सेना और आतंकवादी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान केवल कागजों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। उनकी हैसियत सिर्फ चपरासी जैसी है।

58cbad3d 98ce 4595 acd3 44290b279ee6 इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति वार्ता के लिए पत्र भी लिखा था

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद इमरान खान ने आतंकवाद और कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति वार्ता के लिए पत्र भी लिखा था। स्वामी ने कहा कि बातचीत का कोई औचित्य ही नहीं है। भारत जब पाकिस्तान की आलोचना करता है तो उसे मानसिक आनंद मिलता है। इसलिए उनकी तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए।

भाजपा दो राष्ट्रीय मुद्दों हिंदुत्व और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ेगी

बता दें कि स्वामी ने कहा कि वह एनडीए सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं। पिछले चार सालों में सरकार ने कई अच्छे काम किए हैं और लोग अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए इसे सत्ता में दोबारा वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दो राष्ट्रीय मुद्दों हिंदुत्व और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ेगी। अगले साल 2019 के लोकसभा चुनावों में ये मुद्दे ही हावी रहेंगे।

Related posts

बदायूं हत्याकांड में पुलिस ने तैयार की चार्जशीट ,मंदिर के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप

Aman Sharma

ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे मोहम्मद सिराज, नम आंखो से मरहूम पिता को दी श्रद्धांजलि

Aman Sharma

भारत में घूम रहा अलग तरह का कोरोना, खुलासे ने उड़ा दिए होश..

Mamta Gautam