featured यूपी राज्य

1528 साल के बाद श्रीरामलला चांदी के सिंहासन पर विराजमान, रात 2 से 3 बजे तक हुई श्रीरामलला की अंतिम आरती

योगी अयोध्या 1528 साल के बाद श्रीरामलला चांदी के सिंहासन पर विराजमान, रात 2 से 3 बजे तक हुई श्रीरामलला की अंतिम आरती

अयोध्या. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के दिन श्री रामलला, उनके भाइयों और भक्त हनुमान को बुधवार रात करीब 3 बजे चीड़ की लकड़ी और कांच से बने के अस्थाई मंदिर में स्थापित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम जन्मभूमि स्थित मानस भवन में मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए दान में 11 लाख रुपए का चेक भी दिया। इससे पहले मंगलवार को मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने भगवान से नए स्थान पर विराजने की प्रार्थना की और सालों से चली आ रही रस्म को पूरा करते हुए नए मंदिर का वास्तु पूजन किया। रात 2 से तड़के 3 बजे तक टेंट में स्थित गर्भगृह में श्रीरामलला की अंतिम बार आरती, भोग और श्रृंगार किया गया। 1528 के बाद पहली बार श्रीरामलला चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए।

बता दें कि श्रीरामलला को उनके भाइयों व हनुमानजी समेत अलग-अलग पालकियों में बिठाकर ले जाया गया। प्रस्थान से लेकर प्रतिस्थापित होने के दौरान स्वस्ति वाचन हुआ। इस दौरान पहले उनका श्रृंगार हुआ। उसके बाद अभिषेक और आरती हुई। यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे तक चला। इसके बाद श्रीरामलला के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने विशेष आरती की।

योगी अयोध्या मंदिर 1528 साल के बाद श्रीरामलला चांदी के सिंहासन पर विराजमान, रात 2 से 3 बजे तक हुई श्रीरामलला की अंतिम आरती

पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि विक्रम संवत 2077 की शुरूआत व चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा से श्रीरामलला के विराजमान होने से देश में सुख-समृद्धि और शांति आएगी। इस बीच, ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि-पूजन की तिथि तय करने के लिए 4 अप्रैल को अयोध्या में प्रस्तावित बैठक के आयोजन पर संशय है। भूमि पूजन के लिए ट्रस्ट के पास कई शुभ मूहूर्त की तिथियां हैं, जिनमें एक तिथि 30 अप्रैल भी है। लेकिन, कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकना हमारा पहला कर्तव्य है।

राम 1528 साल के बाद श्रीरामलला चांदी के सिंहासन पर विराजमान, रात 2 से 3 बजे तक हुई श्रीरामलला की अंतिम आरती

अयोध्या में विराजमान रामलला के अकाउंट में 2.81 करोड़ रुपए नकद और 8.75 करोड़ रुपए की एफडी जमा है। इसके अलावा 230 ग्राम सोना, 5019 ग्राम चांदी व 1531 ग्राम अन्य धातुएं हैं। उनका नया अस्थाई मंदिर कुटी की तरह तैयार किया गया है, जिसे जर्मन पाइन लकड़ी व कांच से बनाया गया है। इसका प्लेटफार्म संगमरमर से तैयार किया गया है।

Related posts

पकड़े गए आंतकी ने पूछताछ में बताया, सपना आया था की ब्लास्ट करने से मिल जाएगी कैटरीना

Breaking News

आम्रपाली ग्रुप का RERA रजिस्ट्रेशन सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, देखें और क्या हुए आदेश

bharatkhabar

उप-राष्ट्रपति ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, मेक-इन-इंडिया समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

mahesh yadav