featured देश

स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के 49,391 मामले, 14,182 लोग ठीक, 1694 लोगों की मौत

कोरोना 1 स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के 49,391 मामले, 14,182 लोग ठीक, 1694 लोगों की मौत

नई दिल्ली। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आज के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 49,391 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। 14,182 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं और 1694 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 5104 मामलों की पुष्टि हो गई है। 1468 लोग ठीक हो गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 35 नए मामले सामने आ गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है । राज्य में मरीजों की संख्या 3193 हो गई है। अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है। 1636 लोग ठीक हो गए हैं।

बता दें कि राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक  राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 35 नए मामले आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3193 हो गई है। जिसमें से अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं और 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/the-countrys-largest-islamic-educational-institution-canceled-the-annual-examinations-due-to-corona/

कोरोना से संबंधित अलर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की है। इसी बीच इस एप के डाउनलोड करने से लोगों में निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी। इसके बाद ‘आरोग्य सेतु’ टीम ने मोबाइल एप्लिकेशन की डाटा सुरक्षा पर एक बयान जारी किया।

महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली शहर में निजी क्लीनिकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में आज प्रवासी श्रमिक नजर आए। ये सभी यहां मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने आए हैं, ताकि कोरोना लॉकडाउन के बीच अपने पैतृक स्थानों पर लौटने के लिए पारगमन पास प्राप्त कर सके।

हरियाणा में आज से शराब की दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद गुरुग्राम के सोहना अड्डा चौक पर एक शराब की दुकान के बाहर लोग कतार में खड़े हुए दिखाई दिए। शराब की दुकानों को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति है। राज्य सरकार ने (कंटेनमेंट जोन को छोड़कर) आज से शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया था।

Related posts

अल्मोड़ा: जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री ने किया जनता को संबोधित, कहा- 7 साल में पिछले 40 साल का रिकॉर्ड टूटा

Saurabh

प्रयागराज: डिप्‍टी सीएम मौर्य ने कहा- चार साल करें विकास और एक साल…   

Shailendra Singh

उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस के मौके पर 175 कैदी होंगे रिहा

Neetu Rajbhar