Breaking News देश

राज्यसभा में विजय माल्या का त्यागपत्र स्वीकार

Vijay Mallya 2 राज्यसभा में विजय माल्या का त्यागपत्र स्वीकार

Vijay-Mallyaनई दिल्ली। उद्योगपति विजय माल्या के राज्यसभा की सदयस्ता से त्यागपत्र को सभापति हामिद अंसारी ने स्वीकार कर लिया है। बुधवार सायंकाल राज्यसभा के उपसभापति डॉ पी जे कूरियन ने इसकी घोषणा की। डॉ कूरियन ने यह घोषणा तब की जब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राज्यसभा में अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में अल्पकालीन चर्चा पर उत्तर दे रहे थे । डॉ कूरियन ने कहा कि वह एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि डॉ माल्या ने राज्यसभा सभापति को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी राज्यसभा की सदस्य्ता से त्यागपत्र दिया था। उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है ।

इससे पहले डॉ माल्या ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को अपना इस्तीफा भेजा था लेकिन सही प्रक्रिया का पालन न करने के चलते उनका इस्तीफा मानने से इनकार कर दिया था जिसे आचार समिति ने भी खारिज कर दिया था। राज्यसभा की आचार समिति ने माल्या को राज्यसभा से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि माल्या को तत्काल प्रभाव से राज्यसभा से निकाल दिया जाए। माल्या के इस्तीफे एवं संपूर्ण मामले पर विचार करने के पश्चात आचार समिति ने मंगलवार को हुई अपनी बैठक में एकमत होकर इसकी सिफारिश की थी।

रिपोर्ट में समिति में यह भी कहा गया कि ऐसा सख्त कदम उठाने से जनता में संदेश पहुंचेगा कि संसद इस महान संस्था की गरिमा और गौरव बनाए रखने के लिए गलती करने वाले सदस्यों के विरूद्ध कठोर कदम उठाने के लिये वचनबद्ध है।

Related posts

भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान सीमा पर कि शांति की अपील

Rani Naqvi

बर्खास्त मंत्रियों को वापस दिए जा सकते हैं पद

shipra saxena