featured देश राज्य

भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान सीमा पर कि शांति की अपील

bsf

नई दिल्ली। सीजफायर का उल्लंघन करना पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है। वो अकसर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। पाक सीमा पार से गोलीबारी सिर्फ लिए करता है ताकि वो भारतीय सैनिकों का ध्यान भटका सके और सीमा में घुसने के लिए सीमा के पार बैठे आतंकियों की मदद कर सके। पाक के इन्हीं नापाक इरादों को पस्त करने के लिए बीएसएफ ने ऑपरेशन अर्जन की शुरूआत की। इस ऑपर्शन के तहत भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने सीमा के नजदीक पाकिस्तान सैनिकों और पूर्व सैनिकों के घर और खेतों के निशाना बनाया। जिसके बाद पाक की हातात खराब हो गई और वो शांति की मामग करने लगा। अकसर पाक भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए सीमा पर ग्रामीणों पर हमला और गोलीबारी के लिए स्नाइपर्स का इस्तेमाल करता है।

bsf
bsf

बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ऑपरेशन अर्जन के तहत पाक के उन सैनिकों को निशाना बना रही है जो आतंकियों को सीमा में घुसने में मदद करते हैं। बीएसएफ की कार्रवाई के बाद पाक रेंजर्स पंजाब डीजी मेजर जनरल अजगर नवीद हायत खान ने बीएसएफ डायरेक्ट केके शर्मा से दो बार फोन पर बात की और फायरिंग रोकने की अपील की शर्मा को 22 सिंतबर और 25 सितंबर को फोन आई थी।

वहीं सूत्रों का कहना है ऑपरेशन में पाकिस्तान के सात सैनिक और 11 नागरिक मारे गए हैं। वहीं अधिकारियों के बताया कि पाक की ओर से हो रही लगातार फयारिंग के बाद बीएसएफ पश्चिमी सीमा पर भी ऐसे ही ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है।

Related posts

UPPSC-2021 के लिए पांच मार्च तक करें आवेदन, आयोग ने जारी किया विज्ञापन

Pradeep Tiwari

मेनका गांधी से की नवीन पटनायक ने मुलाकात

Rani Naqvi

उपमुख्‍यमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, विधायक डॉ. नीरज बोरा हुए कोरोना संक्रमित

sushil kumar