Breaking News featured देश

एसीबी टीम ने स्वाती मालीवाल से पूछे 27 सवाल, दिया एक हफ्ते का समय

Swati maliwal एसीबी टीम ने स्वाती मालीवाल से पूछे 27 सवाल, दिया एक हफ्ते का समय

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने पूछताछ की। इस जांच के दौरान टीम ने स्वाती से 27 सवाल पूछे और जवाब देने का एक सप्ताह का समय दिया है। पूछताछ के बाद मालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमसे टीम ने कई सवाल किए जिनका जवाब हम एक हफ्ते के अंदर देंगे।

Swati maliwal

इसके साथ ही मालीवाल ने कहा कि हमसे पूछा गया कि आप इतना काम क्यों कर रहें है। दरअसल बात ये है कि बीते एक साल में हम लोगों ने 11,500 मामलों पर काम किया है और 181 नंबर पर आई 2 लाख से भी ज्यादा फोन कॉल कार्यवाई की है लेकिन बरखा सिंह ने अपने 8 साल के कार्यकाल मं केवल एक 1 मामले पर काम किया था।

ऐसे शहर में जहां रोज निर्भया जैसी घटनाएं होती रहती हो वहां पर आयोग इस तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इसके साथ ही मालीवाल ने कहा आखिर बरखा से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएस और आईएएल अधिकारी की पत्नियों को नियुक्त किया था।

बता दें, शिकायत दिल्ली महिला आयोग की पूर्व सदस्य ने की है। शिकायतकर्ता बरखा सिंह का कहना है कि मेरे समय में 40 लोगों का स्टाफ था लेकिनआज 85 लोगों का स्टाफ है और सेलरी के नाम पर 1 लाख रुपए तक दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भर्ती की प्रक्रिया में महिला आयोग के कानूनों का उल्लंघन किया गया है, किसी नियम का पालन नहीं किया गया और वो सिर्फ अपने लोगों को वहां पर रख रही हैं।

Related posts

एनजीटी के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट ने बदला, दी चारधाम यात्रा परियोजना की मंजूरी

bharatkhabar

अब योग को मिलेगी M-Yoga ऐप की शक्ति, जानिए इसकी खासियत

Shailendra Singh

जनसंख्या नीति पर कांग्रेस नेता का बयान, कहा सरकार के मंत्री बताएं कितने बच्चे, नाजायाज भी गिने

Shailendra Singh