featured यूपी

अब योग को मिलेगी M-Yoga ऐप की शक्ति, जानिए इसकी खासियत

अब योग को मिलेगी M-Yoga ऐप की शक्ति, जानिए इसकी खासियत

लखनऊः आज विश्व सांतवा अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना से त्राहिमाम कर रहा है तो लोगों के बीच योग एक नई किरण के रूप में उभर कर सामने आया।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग कि शक्ति अब और बढ़ेगी, क्योंकि विश्व को अब M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप की मदद से योग प्रशिक्षण के वीडियोज देख सकेंगे। इस ऐप में दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में वीडियो उपलब्ध रहेंगे।

इस ऐप की मदद से अब ज्यादा से ज्यादा लोग योग के प्रति जुड़ पायेंगे। विश्व में योग का मंत्र देते हुए ‘योग से सहयोग’ तक का मंत्र दिया।

Related posts

महाराष्ट्र में 4 किसानों ने की खुदकुशी, मुश्किल में बीजेपी सरकार

Srishti vishwakarma

PM ने गुरू गोबिंद सिंह की जयंती पर स्मारक सिक्का जारी किया

mahesh yadav

नहीं रुक रहा जाली नोटों का कारोबार, सीमापार से सप्लाई हो रहे हैं नोट

Rahul srivastava