Breaking News featured देश

भारत के आरोपों से तिलमिलाया पाक, राहिल ने कहा जवाब देने को तैयार

raheel Sharif भारत के आरोपों से तिलमिलाया पाक, राहिल ने कहा जवाब देने को तैयार

रावलपिंडी। उड़ी में हुए आतंकी हमले  के बाद जहां भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा कि उनकी सेना देश की सुरक्षा तैयारियों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

raheel Sharif

राहिल शरीफ ने सोमवार को रालपिंडी में कोर कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस की और आतंरित-बाहरी सुरक्षा के हालात की समीक्षा की। इसके साथ ही सेना की कार्यवाई करने संबंधी मामलों पर भी चर्चा की गई। पाक सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सेना प्रमुख सेना की तैयारियों को लेकर संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर तरह के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।

बता दें, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में रविवार सुबह ब्रिगेड मुख्यालय के पास एक सैन्य शिविर पर हमला किया, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए। हमला रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ, जब आतंकवादियों ने उरी कस्बे के पास सेना की 12 ब्रिगेड के मुख्यालय के निकट एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया। वहीं इस मामले पर केंद्र सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करते हुए सख्त कदम उठाने के संकेत दिए है। इस मामले पर सेना ने कहा कि हम अपनी पसंद की जगह और समय से इसका जवाब देने का अधिकार आरक्षित रखते हैं। हमारे पास वह इच्छित क्षमता है कि हिंसा के ऐसे घोर कार्य का जवाब हम जिस अंदाज में उचित समझें वैसे दे सकें।

Related posts

30 अक्टूबर 2021 का राशिफल: आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Rahul

विप्र फाउंडेशन ने ऑक्सीजन बैंक का किया शुभारंभ, 2 मेडिकल ग्रेड कंसेंट्रेटर भी किए समर्पित

pratiyush chaubey

मोदी के खिलाफ गठबंधन की तैयारी कर रहा विपक्ष, एनडीए को बताया डूबता जहाज

lucknow bureua