featured देश

नवंबर में करीब 500 ट्रेनों के समय में की जाएगी कटौती, बढ़ेगी स्पीड

train

नई दिल्ली। नवंबर में ट्रेनों के समय में कटती की जाएगी। दरअसल रेलवे ने फैसला लिया है कि वो लंबी दूरी की करीब 500 ट्रेनों के सफर में दो घंटे की कटौती की जाएगी। इसका नया टाइमटेबर नवंबर में अपडेट किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले निर्देशों के मुताबिक ‘इनेवेटिव टाइमटेलिंग’ प्रयास के तहत ट्रेनों के यात्रा के समय को 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक घटाया जा रहा है। नया टाइमटेबल हर रेलवे डिवीजन को मेनटेनेंस के लिए भी 2 से 4 घंटे तक का समय मुहैया कराएगा।

train
train

बता दें कि रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि लंबी दूरी की ऐसी ट्रेनें जो अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद लौटने का इंतजार करती हैं, उनका उस अवधि में भी इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक नए टाइमटेबल में करीब 50 ट्रेनों को ऐसे ही चलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 51 ट्रेनों के यात्रा के समय में तुरंत एक से 3 घंटे तक की कमी आएगी।
भोपाल की 2 ट्रेनों पर असर

वहीं झांसी-इटारसी पैसेंजर को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की तैयारी है। इससे करीब 3 घंटे बचेंगे। विंध्याचल एक्सप्रेस की गति 65 से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटे की जा रही है। इससे यात्रियों के 45 मिनट तक बचेंगे।

Related posts

शराबबंदी के समर्थन में उतरी उमा भारती, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर किया ये दावा

Aman Sharma

ओलंपिक में जाने वाली सभी बेटियों को सम्मानित करेगी यूपी सरकार

Aditya Mishra

गुजरात: 12वीं के छात्रों को दिया जा रहा अजीबोगरीब ज्ञान, ‘सीता का अपहरण रावण ने नहीं, राम ने किया था’

rituraj