Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

शराबबंदी के समर्थन में उतरी उमा भारती, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर किया ये दावा

WhatsApp Image 2021 01 22 at 1.47.23 PM शराबबंदी के समर्थन में उतरी उमा भारती, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर किया ये दावा

मध्यप्रदेश। देश में शराब की वजह से ना जानें कितने घर उजड़ जाते हैं। देश में लगातार शराब की दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। क्योंकि सरकार को इससे फायदा होता है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती लगातार शराबबंदी की पैरवी कर रही हैं। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश और दुनिया में शराब बंदी लागू की जानी चाहिए। जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को 8 ट्वीट किए थे, जिनमें शराबबंदी को लेकर बात कहीं गई थी। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि बिहार राज्य में नीतीश कुमार की लगातार जीत इस बात को साबित करती है कि शराबबंदी की वजह से महिलाओं का एक तरफ वोट उन्हें मिलता रहा है।

शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है- उमा भारती

बता दें कि इन दिनों उमा भारती शराब बंदी की वकालत करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते उमा भारती ने कहा कि कुछ प्रदेशों में शराबबंदी हो चुकी है और मैं ये अच्छे से जानती हूं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऐसा ही चाहते हैं। इसके साथ ही उमा भारती ने बीते गुरुवार को ट्वीट में लिखा था कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है, शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है। किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है। इसके साथ ही उमा भारती ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है, शिवराज सिंह चौहान का यह वक्तव्य अभिनंदनीय है।?

बंगाल चुनाव को लेकर उमा भारती का बड़ा दावा-

इसके साथ ही जैसा कि सबको पता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आने वाले है। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टिंयां चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। जिसके चलते उमा भारती ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि ममता वहां तेजी से अलोकप्रिय हुई हैं, वहां मैं भी प्रचार करने जाऊंगी।

Related posts

अगर ऐसा है तो कांग्रेस को यह जीत मुबारक: भाजपा

Rani Naqvi

IND VS NZ: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया, 6 ओवर में स्कोर 69/0

Saurabh

घर बैठे मॉल में करें शॉपिंग, यूपी में खुलेगा वर्चुअल मॉल

Aditya Mishra