featured Breaking News देश

आप नेता सुचा सिंह रिश्वत लेते पकड़े गए

sucha singh आप नेता सुचा सिंह रिश्वत लेते पकड़े गए

नई दिल्ली। हाल ही में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को लेकर टिकट के बंटवारे पर नाराजगी की आवाज जताने वाले पंजाब के आम आदमी पार्टी के संयोजक सुचा सिंह छोटेपुर, एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। एक तरफ जहां एक वीडियो क्लिप में छोटेपुर, एक पार्टी कार्यकर्ता से नकदी लेते दिख रहे हैं, वहीं एक अलग ऑडियो क्लिप में उन्हें ये स्वीकार करते पाया गया है कि संगरूर से पार्टी के सांसद भगवंत मान को शराब पीने की आदत है। ऑडियो फाइल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन वीडियो क्लिप को हटा लिया गया है।

sucha singh

इस मामले पर सफाई देते हुए छोटेपुर ने कहा कि वीडियो क्लिप केवल उन्हें नीचा दिखाने के लिए बनाया गया, जबकी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस महीने के शुरुआत में आम आदमी पार्टी के एक समर्थक मुझसे मिलने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि दो वरिष्ठ नेताओं ने मुझे भेजा है। उन्होंने मुझे एक छोटा सा पैकेट दिया और कहा कि इसमें पार्टी के लिए फंड है। हालांकि मैंने पैसे लेने से इनकार कर दिया, लेकन वो उसे मेरे सूटकेस पर छोड़ गए। मुझे यह भी नहीं पता था कि उन्होंने क्या किया। क्या मैंने पैसे लेकर कुछ काम करने का वादा किया था जिसके लिए पैसा दिया जा रहा था?

उन्होंने कहा क्या पार्टी इस तरीके से दान इकट्ठा कर रही है?”आम आदमी पार्टी का पंजाब में एक भी खाता नहीं है,”दान इकट्ठा करने और पार्टी गतिविधियों के लिए पैसा चुकाने के लिए हमारे पास एक नामित कोषाध्यक्ष भी नहीं है।” छोटेपुर ने कहा कि अन्य नेता सावधानी बरतें वरना उन्हें इस तरह के स्टिंग का सामना करना पड़ सकता है। “मुझे बताया गया है कि दिल्ली के कुछ नेताओं को मिलने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को उनका मोबाइल फोन और पेन जमा कराना होता है। मैं ऐसा क्यों करूं ? मेरा जीवन एक खुली किताब है।”

ऑडियो क्लिप के बारे में, छोटेपुर ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि फोन करने वाला कौन था। “खुद को पार्टी कार्यकर्ता बताने वाले उस आदमी ने कहा कि एक टीवी चर्चा के दौरान वह मान की शराब पीने की समस्या का कारण साबित नहीं कर पा रहा था। मैंने उससे कहा कि पार्टी को इस समस्या के बारे में पता था, और इसके बारे में मान से बात करने की कोशिश हुई थी। उन्होंने कहा कि यह मुझे और मेरी पार्टी को नीचा दिखाने की राजनीतिक चाल है। पंजाब पार्टी के इंचार्ज संजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस स्टिंग के बारे में नहीं पता।

Related posts

शशिकला को सजाः विरोधी बता रहे हैं न्यायसंगत

Rahul srivastava

फतेहपुर में वन महोत्‍सव, पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संदेश

Shailendra Singh

ड्राइवर रखने से पहले याद रखें ये बातें, चूक की तो जिंदगीभर पछताएंगे!

Shailendra Singh