featured Breaking News देश

भारत को बड़ा झटका, स्कॉर्पियन सबमरीन से जुड़ी ख़ुफ़िया सूचनाएं लीक

submarine भारत को बड़ा झटका, स्कॉर्पियन सबमरीन से जुड़ी ख़ुफ़िया सूचनाएं लीक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक भारतीय नौसेना के लिए बनायी जा रहीं स्कॉर्पियन सबमरीन से जुड़ी ख़ुफ़िया सूचनाएं लीक हो गई हैं। ये सबमरीन फ्रेंच शिपबिल्डर डीसीएनएस के साथ मिलकर बनायी जा रही हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ये लीक हुआ ये डाटा भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

submarine

ऑस्ट्रेलियन मीडिया की माने तो सबमरीन से जुड़ी करीब 22,400 पेज का अहम् डाटा लीक हो गया है। इस डाटा में सबमरीन की युद्ध क्षमता और बाकी टेक्नीकल डीटेल भी शामिल हैं। इस डाटा में सबमरीन के अंडरवाटर सेंसर, कॉम्बेट मैनेजमेंट सिस्टम, तारपीडो लॉन्च सिस्टम और कम्युनिकेशन/नेविगेशन सिस्टम की पूरी जानकारी है।

बता दें कि पहली स्कॉर्पियन सबमरीन ‘कलवारी’ का मई 2016 से समुद्र में ट्रायल चल रहा है और उसे जल्द ही भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है। बाकी 5 सबमरीन को भी आने वाले 20 सालों के अन्दर शामिल किया जाने का लक्ष्य है। डीसीएनएस ने बयान जारी किया है कि ये डाटा उनकी (फ़्रांस) नहीं बल्कि भारत की तरफ से लीक हुआ होगा। बता दें कि डीसीएनएस ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी 12 सबमरीन के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है।

Related posts

केरल में हथिनी की मौत पर राज्य सरकार ने दिखाई सख्ती, सीएम ने कहा दोषियों को जरूर मिलेगी सजा

Rani Naqvi

Chaitra Navratri 2023 Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन आज, जानें मां ब्रह्मचारिणी का पूजा विधि, शुभ मुहूर्त व भोग

Rahul

Rajasthan: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बस, 4 की मौत

Rahul