दुनिया featured

ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीती का एक महिला ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ कर जताया विरोध

statue of liberty ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीती का एक महिला ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ कर जताया विरोध

नई दिल्ली: अमरीका के न्यू यॉर्क शहर में एक महिला ने डॉनल्ड ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गई और फिर जमकर विरोध जताया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों एक महिला करीब 3 घंटे तक वहां बैठी रही। उसकी मांग थी कि जब तक शरणार्थी शिविर में बंद सभी बच्चे छोड़ नहीं दिए जाते और उन्हें उनके परिवार वालों से नहीं मिला दिया जाता है, तब तक वह स्टेच्यू से नहीं उतरेगी। पुलिस अफसरों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। फिर अफसर रस्सी के सहारे ऊपर चढ़े और महिला को जबरन उतारा। बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।

statue of liberty ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीती का एक महिला ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ कर जताया विरोध

बता दें कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 305.6 फीट है। महिला 200 फीट तक चढ़ने में कामयाब हो गई थी। इस महिला का नाम थेरेसा पैट्रिका ओकोमो बताया जा रहा है। थेरेसा राइज एंड रेसिस्ट ग्रुप से जुड़ी है। ये ग्रुप ट्रम्प सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी का विरोध कर रहा है। बुधवार को इसने एक रैली का आयोजन किया था। इसी दौरान थेरेसा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गई। वहीं न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि महिला को नीचे उतारने के लिए 16 अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Related posts

राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री सदम में देंगे बयान, चर्चा पर तैयार सरकार

shipra saxena

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें, आप भी जाने

mohini kushwaha

Rafale Deal: सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना ​​कार्यवाही इस कारण हुई ठप

Trinath Mishra