देश featured

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें, आप भी जाने

modi with farmer 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें, आप भी जाने

नई दिल्ली।  72वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पांचवी बार लाल क़िले से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को स्वतंत्रता के इस महान पर्व पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। देश इस समय नवनिर्माण के आत्मविश्वास से सराबोर है। जब आज की सुबह हर्ष-उल्लास, श्रद्धा और संकल्प की नई रोशनी लेकर आई है। उन्‍होंने कहा कि देश आत्मविश्वास से खड़ा है और नई बुलंदी छू रहा है। देश के बेटियों ने कमाल किया और हमारे दूर-सुदूर के आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर इसकी शान को और बढ़ा दिया है। हमारा देश दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

72वें स्वतंत्रता दिवस
72वें स्वतंत्रता दिवस

लाल किले की प्राचीर से फहराया झंडा

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवी बार लाल किले की प्राचीर से झंड़ा फहराते हुए देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई मुद्दों को उठाया। पीएम मोदी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारा सारा ध्यान देश की कृषि में आधुनिकता लाना है पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश का किसान किसी भी तरह से परेशान न हो। हम किसान की आय दोगुना करना चाहते हैं। पहले लोगों ने खादी लेना छोड़ दिया था लेकिन अब खादी की बिक्री डबल हो रही है।

    बड़ी बातें

  • आज देश आत्म विश्वास से भरा हुआ है, सपनों को संकल्प के साथ परिश्रम की पराकाष्ठा कर के देश नई ऊंचाइयों को पार कर रहा है। आज का सूर्य एक नई चेतना नए उत्साह को लेकर आया है।
  • संसद का इस बार का स्तर पूरी तरह से सामाजिक न्याय को समर्पित थे। दलित हो, पीड़ित हो, वंचित हो, महिलाएं हों, उनके हितों की रक्षा करने के लिए हमारी संसद ने सामाजिक न्याय को और अधिक बलवत्र बनाया है। संसद ने अति पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दे कर के पिछड़ों के हकों की रक्षा करने का प्रयास किया है
  • गरीबों को न्याय मिले, हर किसी को उसकी इच्छा और आकांक्षाओं के हिसाब से आगे बढ़ने का अवसर मिले और 2014 से अब तक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं। वो देश बनाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:-

स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने भाषण में किया MSP का जिक्र, कहा किसानो की मांग को पूरा किया हमने

Related posts

दिल्ली में नहीं होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, केजरीवाल की केंद्र से अपील- वैक्सीन कराएं उपलब्ध

pratiyush chaubey

विप्रो का कैपको पर अधिग्रहण, लंदन स्थित कंपनी कैपको को 145 करोड़ डॉलर में ख़रीदा

Aman Sharma

बढ़ते विरोध के बीच चीन की दुनिया को दी धमकी, अभी तो सिर्फ कोरोना की पहली लहर है..

Mamta Gautam