Breaking News दुनिया

एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन से युवक के सर में हुआ छेद

13 14 509534000head man ll एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन से युवक के सर में हुआ छेद

वॉशिंगटन। कहते हैं कि जरूरत से ज्यादा किसी चीज का सेवन करने से उसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका के रहने वाले ऑस्टिन के साथ, ऑस्टिन ने सुस्ती फील होने के चलते जरूरत से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक का सेवन कर लिया। इसके चलते उसका ऐसा (फोटो) हाल हो गया। ऑस्टिन के ज्यादा एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से उसके सर में छेद हो गया है। बता दें कि जिस समय उनके बेटे का जन्म हुआ तब वो भी अस्पताल में ही भर्ती थे और उन्होंने अपने बेटे के जन्म के दो महिने बाद उसे देखा।

13 14 509534000head man ll एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन से युवक के सर में हुआ छेद

ऑस्टिन की जिंदगी इसके बाद बिल्लकुल भी सामान्य नहीं रही है। वे दर्जनो बार अस्पताल के चक्कर काट चुके हैं। उनकी जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल अपने पति की इस बिमारी के बार उनकी पत्नी ब्रिएना ने अपने फेसबुक पर अपने इस दुख को साझा किया। उन्होंने लिखा की जब वे 9 महीने की गर्भवती थी तब उन्हें पता चला कि ऑस्टिन का एक्सीडैंट हो गया है और वो अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल वालों ने मुझे बताया कि ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज हो गया है। जब मैने उनसे इसकी वजह पूछी तो मैं चौंक गई । उन्होंने मुझे बताया कि ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज ज्यादा नशा करने के कारण नहीं बल्कि अत्याधिक एनर्जी ड्रिंक पीने से हुआ है।

ब्रिएना ने लिखा की ऑस्टिन को एनर्जी ड्रिंक की लत लंबे समय से थी और वो अत्याधिक काम करने के कारण लगी थी। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। बता दें कि ऑस्टिन के सिर का काफी हिस्सा ऑपरेशन के जरिए निकाल लिया गया है। ऑस्टिन की आखें ऑपरेशन के बाद पहली बार तब खुली जब उनके बेटे की उम्र दो महीने की हो चुकी थी। ब्रिएना ने कहा कि हमने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए प्लानिंग की थी। वह हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा था। मैं चाहती थी कि जिस वक्त बच्चे का जन्म हो, ऑस्टिन मेरे साथ मेरे बगल में खड़ा हो। वह मेरे हाथ पकड़े हो और हमारे होने वाले बच्चे का स्वागत करे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका।

 

Related posts

इस्तीफे से पहले ट्रंप पर महाभियोग चलाने की चर्चा तेज, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

Pakistan: पंजाब प्रांत में बस व तेल टैंकर में टक्कर, 20 लोग जिंदा जले, 6 घायल

Nitin Gupta

पाकिस्तान की 2 बहनों ने एक ही समय में विमान उड़ाकर रचा इतिहास

bharatkhabar