दुनिया

पाकिस्तान की 2 बहनों ने एक ही समय में विमान उड़ाकर रचा इतिहास

pak sister पाकिस्तान की 2 बहनों ने एक ही समय में विमान उड़ाकर रचा इतिहास

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की दो पायलटों ने एक ही समय में अलग-अलग बोइंग-777 विमान उड़ाकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली दो बहनें हैं। ‘डॉन’ के मुताबिक, पीआईए के प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने कहा कि मरियम मसूद तथा ईरूम मसूद, दोनों पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने एक ही समय में अगल-अलग विमान उड़ाए।

pak sister

प्रवक्ता ने कहा, “इससे पहले ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिसके मुताबिक दो बहनों ने एक ही समय में समान भार वर्ग के दो अलग-अलग विमानों को उड़ाना हो।”

ईरूम मसूद को हाल में बोइंग-777 विमान उड़ाने की अनुमति मिली, जिसके बाद दोनों ने यह कारनामा कर दिखाया।

Related posts

एलन मस्क होंगे Twitter के मालिक !, सपना हुआ पूरा, ऑफर को बोर्ड की मिली मंजूरी

Rahul

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ की भौसों से कमाये इतने लाख रूपये

Rani Naqvi

जमीन से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का पाकिस्तान ने किया परीक्षण

shipra saxena