देश featured राजस्थान राज्य

स्वाइन फ्लू से गई बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की जान

jaipur, bjp, mla, kirti kumari, swine flu, rajasthan, Bhilwara

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लूी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से राजस्थान के एक विधायक की मौत हो गई है। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का का जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। कीर्ति कुमारी 50 वर्ष की थी। उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की कई टीमें लगाई गई थी। कीर्ति कुमारी की मौत की सजा सुनकर सभी बीजेपी विधायक बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे। कीर्ति सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि वो विधानसभा की भी कई समीतियों से जुड़ी हुई थी और पार्टी के भी कई पदों पर रही।

jaipur, bjp, mla, kirti kumari, swine flu, rajasthan, Bhilwara
mla kirt kumari

बता दें कि कीर्ति कुमारी के निधन पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख जताते हुए ट्वीट किया की कीर्ति कुमारी जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करती हूँ। उनका निधन मेरे और पूरे बीजेपी परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वसुंधरा ने दुख जताते हुए कहा कि कीर्ति हमारे बीजेपी परिवार का प्रमुख हिस्सा थी। ईश्वर से प्रार्थना है की इस दुःखद घड़ी में उनके परिवारजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

संशय खत्म, अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन वैध करार

bharatkhabar

बिहार में घटि अजीब घटना 65 साल की महिला ने 14 महीनें बाद बच्ची को जन्म..

Mamta Gautam

NCP मंत्री पर महिला ने लगाए बलात्कार करने का आरोप, जानें शरद पवार ने क्या कहा-

Aman Sharma