featured Breaking News देश बिहार

महारैली: तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने शरद यादव को दिया धोखा

lalu rally NEW महारैली: तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने शरद यादव को दिया धोखा

विपक्ष के लगातार बैकफुट पर आने के बाद से लालू यादव ने विपक्ष के एक जुट करने के लिए प्रयास रत हैं। इस बार पटना में देश बचाओ भाजपा हटाओ रैली के जरिए लालू अपना गणित साधने में लगे हैं। लगातार उनके परिवार पर सीबीआई और ईडी की हो रही कार्रवाई और अगल-थलग पड़े विपक्ष को एक जुट कर केन्द्र सरकार पर हमला बोलने के लिए इस रैली का आयोजन कर रहे हैं।

देखने वाली बात यह है कि बिहार में इन दिनों बिहार बाढ़ की चपटे में आ रखा है। ऐसे में बाढ़ को आधार बना कर लालू यादव ने कहा है कि बीजेपी महारैली से डर गई है और बांध को कटवाया गया है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम ने करोड़ों रुपए देखर बिहार को दर्द दिया है। देश बचाओ, भाजपा भगाओ रैली में शामिल होने के लिए कई बड़े विपक्षी नेता दिखाई दे रहे हैं। वही इस दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमार पर फिर से बड़ा तंज कसा है और कहा है कि रैली का ऐलान तीन महीने पहले गठबंधन के वक्त में हुआ था। लेकिन पलटु राम के साथ हम नहीं है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे निशाने पर हैं और हम इस वक्त सरकार से बाहर हैं। उन्होंने कहा है कि जिस वक्त रैली का ऐलान किया गया था उस वक्त गठबंधन सरकार ने जीएसटी, भुखमरी जैसी अन्य चीजों के खिलाफ रैली का ऐलान किया था।

रैली में लालू ने बीजेपी को उखाड़ फेंक देने की बात कही है

बीजेपी के खिलाफ आरजेडी की महारैली.

रण में आए तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना

तेजस्वी यादव-

नीतीश कुमार इस्तीफा दें

ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं

मैं धर्म पुत्र हूं

नीतीश कुमार ने शरद यादव को दिया धोखा

 

 

 

Related posts

ईवीएम पर लगे सवालिया निशान, यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम का वीडियो हुआ वायरल

piyush shukla

आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक 74 साल की महिला ने जुड़वा बच्‍चों को दिया जन्‍म

Rani Naqvi

रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त लॉकर की सुविधा, खत्म होगी परेशानी

Aditya Mishra