Breaking News वायरल

ईवीएम पर लगे सवालिया निशान, यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम का वीडियो हुआ वायरल

batan ईवीएम पर लगे सवालिया निशान, यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। ईवीएम को लेकर बीते माह मार्च में हुए उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद विपक्ष ने जमकर बवाल काटा था। आम आदमी पार्टी ने तो इसको हैक करने का दावा तक किया था। लेकिन जब बात लाइव परीक्षण की हो गई तो कोई पार्टी नहीं आई। इस वक्त उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव है। कई जगह पर बुधवार को मतदान हो रहा था। ये पहले चरण का मतदान हो रहा था।

batan ईवीएम पर लगे सवालिया निशान, यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम का वीडियो हुआ वायरल

लेकिन इस चुनाव में ईवीएम को लेकर फिर बवाल मचा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक आदमी पोलिंग बूथ के अन्दर है वो कह रहा है कि वो वोट डालने आया था और जब उसने वो डाला तो उसका वोट दूसरे कॉलम पर काउंट हो रहा है। उसके वोट के सामने की बत्ती नहीं जल रही है बल्कि दूसरे खाने की बत्ती जल रही है।

ये वीडियो भारत खबर को Whataap से मिला है। लगातार इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो की भारत खबर कोई पुष्टि नहीं करता है कि ये सही है या गलत लेकिन इस तरह के वीडियो के वायरल होने के बाद अब प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करेगा ये वक्त तय करेगा।

 

 

Related posts

यशवंत सिन्हा के जवाब में आए जयंत सिन्हा, नई अर्थव्यवस्था का लंबे समय में होगा फायदा

Pradeep sharma

देहरादून में बनेगा सैन्यधाम, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को करेंगे शिलान्यास

Aman Sharma

शिवराज सरकार कराएगी सर्वे, जानेगी किसानों की मन की बात

lucknow bureua