देश मध्यप्रदेश राज्य

400 बच्चों की जान बचाने के लिए 1 किमी तक बम लेकर भागा कांस्टेबल

school, kids, sagar district, chitora village, head constable

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में एक बहुत ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस कर्मी ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना स्कूल के बच्चों की जान बचाई और वो पुलिस कर्मी बच्चों की जान बचाने के लिए 10 किलों का बम करीब एक किलो तक लेकर दौड़ा। मामला माध्य प्रदेश के सागर जिले के चितोड़ गांव का है। पुलिस वाले की पहचान हेड कॉन्सटेबल अभिषेक के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। गांव के स्कूल में 400 बच्चे मौजूद थे। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की स्कूल के बाहर बम है। स्कूल के टीचर का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची और उसने हमे स्कूल खाली कराने के लिए कहा गया।

school, kids, sagar district, chitora village, head constable
head constable

बता दें कि किछ ही देर में वहां बम को रिफ्यूज करने वाली टीम भी पहुंच गई और ही देर में मीडिया भी इकट्ठा हो गई। कुछ देर तक बम जमीन पर ही पड़ा रहाष इतने में एक कांस्टेबल पटेल ने आगे आकर हिम्मत दिखाई और बम को कंधे पर उठा कर एक किलो मीटर तक भागा। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जिसमें पुलिस वाला अपने कंधे पर बम उठाकर भाग रहा है। इस बारे में जब पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक घटना कुछ समय पहले भी सामने आई थी जब वह उस पुलिस टीम का हिस्सा था। इस घटना में मुझे पता चला था कि अगर बम को नष्ट नहीं किया जाता है तो वह 500 मीटर के दायरे को पूरी तरह से तबाह कर सकता है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे बम को वहां से दूर ले जाना पड़ा।

Related posts

29 अक्टूबर को होगा भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन

Rani Naqvi

सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

Rani Naqvi

हिमाचल में बीजेपी की लड़ाई चरम पर पहुंची: कांग्रेस

Rani Naqvi