featured राज्य

आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक 74 साल की महिला ने जुड़वा बच्‍चों को दिया जन्‍म

andhr pradesh आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक 74 साल की महिला ने जुड़वा बच्‍चों को दिया जन्‍म

नई दिल्‍ली : आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक 74 साल की महिला ने जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म दिया। महिला ने दो बेटियों को जन्‍म दिया है। डॉक्‍टरों ने इस महिला की सिजेरियन डिलीवरी करवाई। 74 साल की एर्रामत्ती मंगम्मा की शादी 22 मार्च 1962 को एर्रमाटी राजा राव (अब 80) से हुई थी। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नेललापर्तीपाडु गांव के रहने वाले राजा राव और मंगम्मा को बच्‍चे की चाह थी, लेकिन वह इस मामले में सौभाग्यशाली नहीं थे। लिहाजा, वे अपने बच्चे होने के सपने को साकार कई डॉक्टरों, अस्पतालों में गए, लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिली।

बता दें कि इसके बाद पिछले साल नवंबर 2018 में वे गुंटूर के अहल्या नर्सिंग होम पहुंचे, जहां डॉ. शनाक्‍याला उमाशंकर ने इस चुनौतीपूर्ण केस को अपने हाथों में लिया और उनका इलाज डॉ. शनाक्‍याला उमाशंकर ने Zee मीडिया को बताया कि ‘इस महिला का बीपी, शुगर जैसी बीमारियों का कोई इतिहास नहीं है और जेनेटिक लाइन बहुत अच्छी है। कार्डियोलॉजिस्ट, पल्मोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेष डॉक्टरों के साथ गहन परीक्षा के बाद हमने आगे बढ़ने का फैसला किया। उसने रजोनिवृत्ति की अवस्था बहुत पहले प्राप्त कर ली थी, लेकिन आईवीएफ के माध्यम से हम उनके पीरियड्स सिर्फ एक महीने में वापस ले आए।

वहीं इस उम्र में माता-पिता क्‍यों बनना चाहते थे। इस सवाल के जवाब में राजा राव ने मीडिया से कहा कि बच्चे न होने के कारण हमने अपने गांव में बहुत सामाजिक कलंक का सामना किया। हम अपनी शादी के बाद से ताने सहन नहीं कर सकते थे, इसलिए हमने पूरी कोशिश की, लेकिन अब हमें उम्मीद है कि भगवान हमें आशीर्वाद देंगे। शायद, यह भारत में पहली बार है जब 74 साल की उम्र में एक महिला मां बन रही है।

Related posts

राहुल ने फिर ट्वीट कर मोदी पर साधा निशान, कहा- ये विकास है या विनाश?

Hemant Jaiman

यूपी ATS ने की आतंकी की धरपकड़, कई दस्ताबेज जब्त

Pradeep sharma

राज्यसभा सांसद, विधायक और महानगर अध्यक्ष केजीएमयू विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी से मिले, सबने दिए सुझाव

Shubham Gupta