featured देश

लाल किले से तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का पीएम ने किया अभिनंदन

rani 4 लाल किले से तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का पीएम ने किया अभिनंदन

नई दिल्ली। पीएम ने दिल्ली के लाल किले से कई मुद्दों पर अपना भाषण दिया जिनमें से सबसे अहम था तीन तलाक का मुदेदा जिसपर पीएम ने कहा कि मैं उन मुस्लिम बहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं जिन्होंने तीन तलाक का विरोध किया और अपने हक के लिए आवाज उठाई। पूरे देश ने तीन तलाक को लेकर महिलाओं का सहयोग किया। तान तलाक के नाम पर महिलाओं के साथ बूरा बर्ताव किया जा रहा है। जिससे मुस्लिम महिलाएं छूटकारा पाना चाहती हैं और उनको ये छूटकारा दिलाएंगे। हम पूरे भाव के साथ उनके साथ हैं।

rani 4 लाल किले से तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का पीएम ने किया अभिनंदन
pm modi teen talak

बता दें कि तीन तलाक को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर रहेंगे। उनको तीन तलाक से मुक्त कराएंगे। देश में न जाने कितनी ऐसी महिलाएं हैं जिनके साथ तीन तलाक के नाम पर नाइंसाफी हो रही है। लोग गुस्से में पत्नी को तीन तलाक बोल कर आसानी से अपना पीछा छूड़ा लेते हैं और दूसरी शादी कर लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हम उन महिलाओं को इससे मुक्त कराकर रहेंगे।

Related posts

हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखकर उससे बात करते: कांग्रेस

Srishti vishwakarma

PM से मिलने के बाद नीतीश ने कहा- शरद अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं

Pradeep sharma

शिवाजी के जीवन से युवा पीढ़ी को अवगत कराना समय की मांग: भारत रक्षा मंच

Rani Naqvi