featured देश बिहार

PM से मिलने के बाद नीतीश ने कहा- शरद अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं

nitish kumar, sharad yadav, jdu, pm modi, bihar politics

नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद से ही जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं। इस सब पर नीतीश कुमार ने अब अपना पक्ष रखा है। शुक्रवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से संसद में मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान कहा है कि पीएम मोदी से अगस्त के आखिरी में बिहार के मुद्दे और बिहार में विकास योजनाओं पर बात करने वाले हैं।

nitish kumar, sharad yadav, jdu, pm modi, bihar politics
nitish and sharad yadav

शरद यादव इन दिनों बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा की शुरूआत में उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले से खुद का आहत बताया था और इसलिए वह जगह जगह जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। शरद यादव ने कहा था कि पार्टी ने गठबंधन पांच सालों के लिए किया था। उन्होंने कहा था कि 11 करोड़ जनता से करार किया था। उन्होंने कहा है कि वह करार ईमान का करार था। उनके अनुसार गठबंधन टूटने से हमें तकलीफ हुई है।

नीतीश कुमार का कहना है कि हमने जो भी फैसला किया है वह पार्टी से बात करने के बाद ही तय किया है और शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने शरद यादव पर कार्रवाई करने के सवाल पर कुछ नहीं बोला है। पीएम मोदी से मुलाकात को उन्होंने सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात बताया है। आपको बदा दें कि बिहार सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ हाथ मिलाने को लेकर जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव अपने बागी तेवह दिखा रहे हैं।

Related posts

एक हफ्ते में 13 करोड़ लोगों तक पहुंचा चुके होंगे वैक्सीन की डोज: सीएम योगी

Kalpana Chauhan

बिहार की सियासी इफ्तार पार्टी में खिल उठे लालू परिवार के चेहरे, शत्रुघ्न से पूछा RJD से लेंगे टिकट?

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

Neetu Rajbhar