featured देश

आस्था के नाम पर हिंसा स्वीकार नहीं होगी, लाल किले से बोले पीएम

e07cf222 cdd9 4981 9c40 1338caf5a2b4 आस्था के नाम पर हिंसा स्वीकार नहीं होगी, लाल किले से बोले पीएम

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोग आस्था का सहारा लेकर हिंसा फैला रहे हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पीएम ने कहा कि ये देश महात्मा गांधी का है और ये देश प्यार और एकता से चलता है। यहां आस्था के नाम पर हिंसा हो रही है जो किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी। इस देश में एक नारा था भारत छोड़ो और अब हमारा नारा है कि भारत जोड़ो जिसके सहारे हमें इस पूरे देश और यहां के हर एक देशवासी को एस साथ लेकर चलना है। यही हमारा ऐजेंडा है।

e07cf222 cdd9 4981 9c40 1338caf5a2b4 आस्था के नाम पर हिंसा स्वीकार नहीं होगी, लाल किले से बोले पीएम
pm modi violence

बता दें कि देश में गौरक्षा को लेकर हो रही हिंसा के चलते पीएम ने कहा कि इस देश में पहले भी गौरक्षा होती थी लेकिन हिंसा नहीं होती थी और अब भी हिना हिंसा के गौरक्षा हो सकती है। गौरक्षा एक आस्था हा जिसे सच्चे भाव से किया जाता है। लेकिन गौरक्षा के नाम पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग आस्था के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम ने कहा कि हमें इस देश में शांति का संदेश देना है और सभी को साथ लेकर चलना है।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज असम दौरा, दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों का लेंगे जायज़ा

Aman Sharma

NPP विधायक तिरोंग अबो के परिजन और सुरक्षाकर्मी समेत 11 लोगों की हत्या, प्रदेश में कोहराम

bharatkhabar

आगामी सत्र में वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत होंगे तबादले , मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर

Aman Sharma