यूपी

हिस्ट्रीशीटरों के घर मे लाइव दबिश

Live, policing, home, Historysheeter, police, Campaign against criminals

मेरठ। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के बाद मेरठ पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिखाई दी। जनपद मेरठ में पुलिस प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों के खिलाफ अभियान की मुहिम छेड़ दी है। मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एसपी सिटी व सीओ कोतवाली ने भारी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों के घर जा कर दबिशें दी गई। दबीशों को देख कुछ हिस्ट्रीशीटर घर छोड़कर भी भागे, तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दबीशों से क्षेत्र हड़कम्प मचा हुआ है।

Live, policing, home, Historysheeter, police, Campaign against criminals
Live policing

दरसहल, अपराधिक घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए मेरठ पुलिस ने शासन के आदेश के बाद हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों के घरों में जा कर दबिशें देनी शुपू कर दी हैं। वहीं एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने अपराधियों के घरों में जा कर खुली चुनोती भी दे डाली। साथ ही एसपी सिटी ने बताया कि इस कार्रवाई से जनता में एक नया संदेश जाएगा और हम भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाएंगे। यही नहीं थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र जब हिस्ट्रीशीटर इस्लाम के घर पहुंचे तो इस्लाम के परिजनों ने पुलिस पर हमले का प्रयास भी किया। फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस अभियान से अपराध पर पुलिस कितना अंकुश लगा पाती या नही।

Related posts

बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर निधिवन में मची धूम

piyush shukla

बाजार में छाने लगी होली की खुमारी, कोरोना फ्री और मोदी पिचकारी ने मचाई धूम

Aditya Mishra

बाहुबली विधायक प्रतिनिधि की गुंडई, बंधक बनाकर JE को लात-घूंसों से पीटा

Saurabh