featured Breaking News देश धर्म यूपी

बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर निधिवन में मची धूम

shri bake बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर निधिवन में मची धूम

नई दिल्ली। भगवान अपने भक्तों के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं बस भक्त भगवान को सच्चे मन से याद करे। ऐसी ही एक भक्ति वृंदावन में कई शताब्दियों पहले देखने को मिली जब संगीत सम्राट तानसेन के गुरू स्वामी हरिदास जी को भगवान ने आकर दर्शन दिया। भगवान के इस प्राकट्य दिवस को तब से बांके बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। वृंदावन में स्थित निधिवन में बांके बिहारी का एक दिव्य मंदिर है। इस मंदिर में श्याम वर्ण की बिहारी जी की प्रतिमा लगी हुई है। मान्यता है कि इस प्रतिमा में राधा-कृष्ण दोनों समाए हुए हैं। इस प्रतिमा का प्राकट्य मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि को हुआ था। इस प्रतिमा और मंदिर के दर्शन मात्र से मानव जाति का कल्याण हो जाता है।

shri bake बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर निधिवन में मची धूम

बिहारी जी के प्राकट्य की कथा अद्भुत है, कहा जाता है कि संगीत सम्राट तानसेन के गुरू स्वामी हरिदास जी केवल भगवान कृष्ण को रिझाने के लिए ही गाना गाते थे। भगवान भी अपने भक्त के गायन पर रीझ कर रासस्थली निधिवन में रास करते थे। एक शिष्य में प्रभु के अद्भुत दर्शन की इच्छा व्यक्त की तो स्वामी जी ने भगवान के लिए गीत गाना शुरू किया । एकाएक राधा-कृष्ण की जोड़ी प्रकट हो गई। इसके बाद रास खत्म होने पर श्री कृष्ण और राधा ने हरिदास की इच्छा पर उन्होने नित्य दर्शन देने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद बताया जाता है कि वो दोनों एक ही विग्रह में समा गए और एक मूर्ति के स्वरूप में वहां प्रकट हुए। श्याम वर्ण की इस मूर्ति को स्वामी हरिदास ने बाके बिहारी का नाम दे दिया। निधिवन में स्थित इस मंदिर में कहा जाता है कि प्रत्येक शाम को सूर्य अस्त के बाद यहां पर कोई आता जाता नहीं है। भगवान यहां पर आकर कर नित्य रास करते हैं। दिन में सुबह यहां श्रृंगार का सामान बिखरा मिलता है। बिस्तर अस्त-व्यस्त हुआ मिलता है। यहां पर मौजूद विग्रह के दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं।

 

Related posts

ईरान में हिजाब को लेकर बढ़ा विरोध, बिना हिजाब के सड़क पर उतरी महिलाएं गिरफ्तार

Breaking News

मिशन 2022: इस मूल मंत्र से यूपी की जनता को साधेगी कांग्रेस

Shailendra Singh

ब्राह्मण महाकुंभ का 23 अक्टूबर को होगा आयोजन

piyush shukla