featured देश राज्य

गोवा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मनोहर पर्रिकर ने भरा नामांकन

assembly, election, goa, manohar parrikar, fill, nomination expresses

पणजी। रक्षा मंत्री रह चुके गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरा है। पर्रिकर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने बुधवार को उपचुनाव के लिए नामांकन भरा और राज्य को विकास का भरोसा दिलाया। गोवा के पणजी से पांच बार विधायक चुने गए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर ने एक लोकप्रिय मंदिर और गिरजाघर में पूजा करने के बाद अपना नामांकन भरा।

assembly, election, goa, manohar parrikar, fill, nomination expresses
manohar parrikar fill nomination

बता दें कि पर्रिकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनको कोई हरा नहीं सकता उनकी जीत पक्की है। उन्होंने पणजी में अगले पांच वर्षों में राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में समग्र मास्टर प्लान लागू करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए हमने जो सोचा है उसे हम जरूर पूरा करेंगे। पर्रिकर ने कहा कि यह पणजी से मेरा वादा है। ऐसा नहीं है कि हम इसे 365 दिन में पूरा करेंगे। हमने यहां तीन-चार महीनों में जो कदम उठाए हैं, हम उन कदमों को मापुसा, मारगाओ, पोंडा, वास्को और अन्य छोटे कस्बों में भी उठाएंगे। हम अगले पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इस पणजी मास्टर प्लान रणनीति का इस्तेमाल करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनियाभर में शहरी क्षेत्रों का पतन हो रहा है। ये कूड़े के साम्राज्य हैं। पानी की सुविधा नहीं है। दूषित पानी है। यह हर साल हो रहा है।”गोवा में 23 अगस्त को दो निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। मुख्यमंत्री पद पर पर्रिकर की वापसी के बाद पणजी में बीजेपी के विधायक सिद्धांत कुनकोलींकर के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।

Related posts

राष्‍ट्रपति के आगमन में जुटी राजधानी, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Shailendra Singh

बिना लाइसेंस कोविड-19 की दवा बना रही कंपनियों पर FIR दर्ज करने की मांग, कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

Trinath Mishra

CRPF काफिले पर हमला, स्कूल में छिपे आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Pradeep sharma