Breaking News featured देश

अबु दुजाना के मारे जाने के बाद घाटी में ढहा आतंक का एक और किला

Abu Dujana,terror dropped

नई दिल्ली। लगातार घाटी में खास तौर पर दक्षिण कश्मीर में आतंक का पर्याय बना अबु दुजाना आखिरकार सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हो गया। माना जा रहा है कि घाटी में दुजाना को लश्कर और आईएसआई ने खास तौर पर सेना और सुरक्षाबलों पर हमला करने और घाटी में नये आतंकियों को तैयार करने की बड़ी कमान दी थी। लेकिन आज सुबह तड़के साढ़े चार बजे पुलवामा सेक्टर के हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ में सेना ने 15 लाख के इनामी आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया है।

Abu Dujana,terror dropped
another fortress of terror dropped in the valley

हांलाकि इस मामले में अभी तक सेना या पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक जिस मकान में ये एनकाउंटर हुआ है उसमें आग लगी है। सेना और सुरक्षाबल आग बुझाने के साथ सर्च अभियान में लगे हुए हैं। क्योंकि पिछले 6 बार दुजाना लगातार सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। बीते 19 तारीख को दुजाना को सुरक्षाबलों ने इसी इलाके में घेरा था। लेकिन पत्थरबाजों की आड़ में वो भागने में कामयाब हो गया था।

अबु दुजाना लम्बे समय से घाटी में आतंक का पर्याय बना हुआ था। सुरक्षाबलों से हथियार छीनने और सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए दुजाना को साजिद जट इन कामों का निर्देश देता था। इसके बाद दुजाना स्थानीय युवाओं को इसके लिए प्रेरित करता था। इसके साथ ही सीमापार से घुसपैठ के जरिए आने वाले आतंकियों के लिए रोड मैप तैयार कर उनको घाटी में जगह-जगह पर प्रमोट करता था। बीते दिनों सीमापार से होने वाली घुसपैठ रूकने के बाद से आतंकियों के घाटी के जंगलों में दुजाना कैम्प लगाकर प्रशिक्षित करने का भी काम आईएसआई और लश्कर की शह पर करता था।

दुजाना पर लश्कर ने घाटी के भीतर एक आतंक को फैलाने का एक बड़ा जिम्मा था। इसके साथ ही दुजाना पंपोर और उधमपुर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमलों का मास्टर माइंड भी था। बीते दिनों हुए एक एनकाउंटर में उसका आईफोन सेना के हाथ लगा था। जिसमें कई पुख्ता जानकारियां सेना को मिली थीं। इसके बाद सेना लगातार इसे ट्रैक कर रही थी। आज तड़के इसके पुलवामा के  हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली तो सेना ने अपनी घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जिसके बाद इसने सेना पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने पहले आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन इसका जबाव दुजाना और इसके साथियों ने गोलियों से देना शुरू कर दिया इसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई जिसमें दुजाना समेत 2 आंतकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं।

Related posts

श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः मथुरा जाएंगे सीएम योगी, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए सुरक्षा बल

Shailendra Singh

बिहार चुनाव की तैयारियाँ जाेरों पर , LJP ने जारी किया यह नारा

Aditya Gupta

मणिपुर मामले पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, लोकसभा में भी दिल्ली अध्यादेश पर हंगामा

Rahul