featured देश

मणिपुर मामले पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, लोकसभा में भी दिल्ली अध्यादेश पर हंगामा

parliament मणिपुर मामले पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, लोकसभा में भी दिल्ली अध्यादेश पर हंगामा

 

संसद के मानसून सत्र का आज (2 अगस्त) 10वां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की।

यह भी पढ़े

दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, कराया जाएगा बिल पास

 

विपक्ष ने रूल 267 के तहत 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद I.N.D.I.A के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम चाहते हैं कि पीएम मणिपुर का दौरा करें और वहां शांति बहाली के लिए कदम उठाएं।

parliament monsoon session, sushma swaraj, eran people

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, जिससे पीएम बच रहे हैं। हमने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। वहीं, लोकसभा में दिल्ली ऑर्डिनेंस पर चर्चा होनी है। लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने बुधवार को व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था, जिससे इस विधेयक को पास कराया जा सके।

monsoon session, parliament, oppose, goverment, congress, bjp

 

बीते दिन संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। संभावना है कि पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं।

Related posts

नायडू को शाह का खुला खत, गिनवाए आंंध्र के लिए किए गए केंद्र के काम

lucknow bureua

Bigg Boss 16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने अपने नाम किया बिग बॉस सीजन 16 का खिलाब, शिव ठाकरे रहे रनर-अप

Rahul

पिछले चार साल में बैंक फ्रॉड के 38 आरोपी देश छोड़कर भागे: केंद्र सरकार

Samar Khan