featured मनोरंजन

Bigg Boss 16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने अपने नाम किया बिग बॉस सीजन 16 का खिलाब, शिव ठाकरे रहे रनर-अप

13 02 2023 bigg boss 16 winner 2023213 04541 Bigg Boss 16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने अपने नाम किया बिग बॉस सीजन 16 का खिलाब, शिव ठाकरे रहे रनर-अप

Bigg Boss 16 Grand Finale: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले खत्म हो गया है। कई हफ्तों से चल रहे इस शो का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें :-

चार महीने के इंतजार के बाद बिग बॉस सीजन 16 का आज है फिनाले

19 हफ्तों तक घर में मजबूती से टिके रहने के बाद उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस शो के फिनाले में टॉप पांच सदस्य के बीच कड़ा मुकाबला था, जिनमें स्टैन ने सभी को मात देते हुए यह जीत हासिल कर ली है।

शिव ठाकरे रहे रनर-अप
इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं। सोशल मीडिया पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे ही बनने वाले हैं। लेकिन शिव ठाकरे को मात देकर एमसी स्टैन ने बिग बॉस सीजन 16 का खिलाफ अपने नाम किया। साथ में वहीं, रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे रहे हैं।

कितनी है ‘बिग बॉस 16’ की प्राइज मनी
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा।

इसके साथ ही ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा। इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी।

Related posts

Tomato Flu से केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Rahul

महाराष्ट्र: बीजेपी पार्षद पर लगा आरोप, शादी का झांसा देकर करता था रेप

Pradeep sharma

यूपी में तेज होगा वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानिए क्या है प्लान

Shailendra Singh