देश featured राज्य

बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़ने को लेकर दबाव बनाते थे टीचर

mewat, teacher, suspend, forcing, student, recite, namaz

गुड़गांव। मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी (नगीना) में बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। बच्चों का आरोप है कि अगर वो ऐसा करने से मना कर देंते हैं तो उसके लिए उन्हें परेशान किया जाता है। जिसकी शिकायत बच्चों ने नूंह के डीसी से की। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो शिक्षकों को फौरन निलंबित कर कर एक शिक्षक का तबादला कर दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमिटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

mewat, teacher, suspend, forcing, student, recite, namaz
namaz

बता दें कि मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी के कुछ बच्चों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वह स्कूल के हॉस्टल में रहते थे। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालते थे। इतना ही नहीं मुस्लिम टीचर भी उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे। इसके लिए स्कूल के एक अध्यापक मोइनुद्दीन उनको परेशान करते थे। इतना ही नहीं उनका आरोप है कि दूसरे धर्मों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं है। बच्चों की शिकायत पर डीसी मनीराम शर्मा ने स्कूल के टीचर मुबारिक और मोइनुद्दीन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा आरिफ का तबादला मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी से फिरोजपुर झिरका कर दिया। हालांकि निलंबन और तबादले करने की वजह साफ-साफ नहीं बताई गई है।

Related posts

ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है पर्यटन विभाग

Rani Naqvi

एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

Rahul

BSEB 10th Class Answer Sheet: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की आंसर शीट जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Neetu Rajbhar