ऋषिकेश। बीटल्स को लेकर वन विभाग और पर्यटन का संयुक्त प्रयास ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है। पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा को लेकर भी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस यात्रा को दुनियाँ में दिखाने के लिए हम आध्यात्मिक सर्किट बना रहे हैं क्योंकि हमारी ये यात्रा ३००० हज़ार साल पहले पांडवों ने शुरू की थी।

बता दें कि इसलिए ये यात्रा सर्किट विश्व की सबसे प्राचीन यात्रा और धरोहर है इस यात्रा के लिए हम पुरानी चट्टियों के साथ पथ मार्ग को विकसित करेंगे इसके तहत हम उत्तराखंड के ग्रामीण पर्यटन को विकसित करेंगे। इसके साथ ही उन पथ मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के साथ वहाँ गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण होगा। इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा रोज़गार के अवसर होंगे। जब उनसे सर्किट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई सर्किटों पर काम किया गया है।