देश उत्तराखंड राज्य

ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है पर्यटन विभाग

tourism department

ऋषिकेश। बीटल्स को लेकर वन विभाग और पर्यटन का संयुक्त प्रयास ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है। पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा को लेकर भी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस यात्रा को दुनियाँ में दिखाने के लिए हम आध्यात्मिक सर्किट बना रहे हैं क्योंकि हमारी ये यात्रा ३००० हज़ार साल पहले पांडवों ने शुरू की थी।

tourism department
tourism department

बता दें कि इसलिए ये यात्रा सर्किट विश्व की सबसे प्राचीन यात्रा और धरोहर है इस यात्रा के लिए हम पुरानी चट्टियों के साथ पथ मार्ग को विकसित करेंगे इसके तहत हम उत्तराखंड के ग्रामीण पर्यटन को विकसित करेंगे। इसके साथ ही उन पथ मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के साथ वहाँ गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण होगा। इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा रोज़गार के अवसर होंगे। जब उनसे सर्किट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई सर्किटों पर काम किया गया है।

Related posts

एटीएस ने सहारनपुर से जैश ए मौहम्मद के दो आतंकियों को दबोचा

bharatkhabar

क्या भगवान कृष्ण सिर्फ उत्कृष्टों का प्रतिनिधित्व करते हैं, निकृष्टों का नहीं

bharatkhabar

भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

mahesh yadav