December 5, 2023 11:29 pm
देश उत्तराखंड राज्य

ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है पर्यटन विभाग

tourism department

ऋषिकेश। बीटल्स को लेकर वन विभाग और पर्यटन का संयुक्त प्रयास ऋषिकेश में बीटल्स को प्रमोट करने की क़वायद शुरू कर रहा है। पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा को लेकर भी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस यात्रा को दुनियाँ में दिखाने के लिए हम आध्यात्मिक सर्किट बना रहे हैं क्योंकि हमारी ये यात्रा ३००० हज़ार साल पहले पांडवों ने शुरू की थी।

tourism department
tourism department

बता दें कि इसलिए ये यात्रा सर्किट विश्व की सबसे प्राचीन यात्रा और धरोहर है इस यात्रा के लिए हम पुरानी चट्टियों के साथ पथ मार्ग को विकसित करेंगे इसके तहत हम उत्तराखंड के ग्रामीण पर्यटन को विकसित करेंगे। इसके साथ ही उन पथ मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के साथ वहाँ गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण होगा। इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा रोज़गार के अवसर होंगे। जब उनसे सर्किट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई सर्किटों पर काम किया गया है।

Related posts

4526 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 7821 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 117 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

Rani Naqvi

सपा-बसपा के बीच लगातार बढ़ रही दूरी: माया बोलीं- चुनाव के बाद से अखिलेश का फोन नहीं आया

bharatkhabar

दिल्ली पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे रामलीला आयोजकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Neetu Rajbhar