देश featured

देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, 9 अगस्त को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं

pm modi, appeal, citizen, celebrate, resolutions, india, all india radio

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो से भारत के देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। पीएम ने अपने विचार साझा करते हुए देशवासियों से कहा कि मैं अपने देशवासियों सो अपील करता हूं कि वो 9 अगस्त को देश में संकल्प पर्व के रूप में मनाएं और संकल्प लें कि अगले आने वाले पांच सालों में हम देश को गंदगी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और जातिवाद से मुक्त कराने में अपना सहयोग देंगे। क्योंकि भारत आजाद होने से पहले 9 अगस्त सन 1942 को गांधीजी के अह्वान पर भारत छोड़ों आंदोलन चलाया गया। जिसके बिगुल के आगे अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। ठीक उसी तरह हमें भी 2017 से 22 तक एक संकल्प लेना हैं कि देश को 2022 कर सभी बूरी गतिविधियों से आजादी दिलाने में सहयोह करेंगे।

pm modi, appeal, citizen, celebrate, resolutions, india, all india radio
pm modi man ki baat

बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देशवासियों अगस्त का महीना क्रांति का महीना होता है और हमारी युवा पीढ़ी को ये बात जाननी चाहिए कि 9 अगस्त 1942 को क्या हुआ था। मैं अपने देश की युवा पीढ़ी को बता दूं कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। इस साल हम 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह मनाने वाले हैं। जिस तरह 1942 से 1947 देश की आजादी के महत्वपूरण साल है उसा तरह 2017 से लेकर 22 तक के साल संकल्प सिद्धि के साल हैं। अगर हम 9 अगस्त को संकल्प पर्व के रूप में मनाएं और संकल्प ले कि देश को गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी और सम्प्रदायवाद मुक्त कराएंगे तो इसका रिजल्ट 2022 तक जरूर दिखेगा।

वहीं साथ ही पीएम ने कहा कि देशवासियों को इसके लिए आमंत्रित करता हूं कि सभी युवा और भारतीय नए भारत के निर्माण में नए तरीके से अपना सहयोग दें और अपना योगदान देनें के लिए आगे आएं।

Related posts

नोएडा में सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

rituraj

20 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर रचा इतिहास

rituraj

टमाटर की कीमतों में आई गिरावट, नासिक के किसानों ने सड़क पर फेंकी उपज

Nitin Gupta