featured Science दुनिया भारत खबर विशेष लाइफस्टाइल साइन्स-टेक्नोलॉजी

एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

123 2 एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब इंसान अपने दिमाग को रोबोट में डाउनलोड कर सकेंगे। इस तरह इंसान हमेशा के लिए जीने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़े

 

पीएम मोदी की बराबरी करने के चक्कर में खुद निपटे गए इमरान खान , भारतीय विदेश नीति के सामने कैसे सुपर फ्लॉप हुआ पाकिस्‍तान?

बड़ा अंतर क्या होगा

मस्क के मुताबिक, ‘मुझे लगता है कि यह संभव है। हमें लगता है कि जो चीजें हमें अनूठा बनाती हैं, हम उन चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं। आप भले ही उस शरीर में नहीं होंगे, लेकिन यह एक बड़ा अंतर होगा। लेकिन जहां तक हमारी यादों, हमारे व्यक्तित्व को सहेजने की बात है, हम ऐसा कर सकते हैं।’

 

123 2 एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

यादें चित्रों और वीडियो के रूप में होगी स्टोर

मस्क के मुताबिक, ऐसी तकनीक आज की कम्प्यूटर मेमोरी का क्रमिक विकास ही होगी। हमारी यादें, हमारे मोबाइल-कम्प्यूटर में चित्रों और वीडियो के रूप में संग्रहित हैं। कम्प्यूटर और फोन संवाद करने की हमारी क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे हम वे चीज करने में सक्षम होते हैं जिन्हें जादुई माना जाता था।

दिमाग कम्प्यूटर के साथ बड़े पैमाने पर विकसित

हम पहले से ही अपने मानव मस्तिष्क को कम्प्यूटर के साथ बड़े पैमाने पर विकसित कर चुके हैं। मानव चेतना को किसी कृत्रिम शरीर में डाउनलोड कर जीवन को बढ़ाने की कल्पना दशकों से विज्ञान से जुड़ी काल्पनिक कहानियों का हिस्सा रही है। 1964 में आए उपन्यास ‘ड्यून’ में ऐसे प्राणियों को ‘साइमेक्स’ नाम दिया गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि ‘माइंड अपलोडिंग’ तकनीक एक दिन संभव हो सकती है। हालांकि कब होगी, यह निश्चित नहीं है।

fds एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान और तंत्रिका विज्ञान के प्रो. माइकल एसए ग्राजियानो ने वॉल स्ट्रीट जरनल में लिखा था कि माइंड अपलोडिंग के लिए दो तकनीक की जरूरत होगी। कृत्रिम मस्तिष्क, और व्यक्ति के मस्तिष्क का स्कैन, जिससे यह आंका जा सके कि इसके न्यूरॉन कैसे एक-दूसरे से जुड़ते हैं। ग्राजियानो के मुताबिक, कृत्रिम मस्तिष्क बनाना अपेक्षाकृत सरल होगा।

ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित करने पर जोर

मालूम हो, मस्क का वर्तमान स्टार्ट-अप न्यूरालिंक ‘ब्रेन-मशीन इंटरफेस’ विकसित करने के लिए काम कर रहा है। मस्क के मुताबिक, एक दिन लोग अपनी यादों का बैकअप रख सकेंगे और याद्दाश्त को फिर हासिल कर सकेंगे। मस्क के दुनिया बदल देने वाले ‘ऑप्टिमस’ रोबोट का उत्पादन 2023 से एलन मस्क इन दिनों एक ह्यूमेनॉयड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ पर काम कर रहे हैं। इसका प्रोटोटाइम 2022 के अंत तक बन जाएगा। वहीं 2023 तक व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसे टेस्ला की कारें बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

robot pic एलन मस्क की सोच ने दुनिया को चौंकाया, 1 दिन इंसान अपना दिमाग ROBOT में कर सकेंगे DOWNLOAD यादों का रख सकेंगे बैकअप

मस्क का कहना है कि ‘ऑप्टिमस’ दुनिया बदल देगा। इसका इस्तेमाल निजी जिंदगी में भी किया जा सकेगा। यह उन चीजों को भी कर सकेगा, जो हम इंसान नहीं करना चाहते।

Related posts

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, डंपर चालक की मौत

Shailendra Singh

महापौरों के अप्रत्यक्ष चुनाव से सांसदों को बढ़ी परेशानी, बन रहा नया प्लान

Trinath Mishra

18 घंटे की काउंटिंग के बाद एक बार फिर सीएम बने नीतीश, NDA को स्पष्ट बहुमत

Hemant Jaiman